I-PAC रेड: ED ने आर्टिकल 32 के तहत ही क्यों खटखटाया SC का दरवाजा क्या होता है कैविएट जो ममता सरकार ने लगाया
IPAC रेड मामले में ED ने ममता बनर्जी पर सबूत मिटाने का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 32 याचिका दायर की है. बंगाल सरकार ने भी जवाब में कैविएट दाखिल किया है. हाईकोर्ट में सुनवाई टलने के बाद अब ED ने मामले की CBI जांच की मांग की है.