बिहार का खफाली गेहूं मचा देगा तहलका! यहां किसान का प्रयोग सफल उगा दी विदेशी वैरायटी

समस्तीपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में इस बार गेहूं की खेती का एक अनोखा प्रयोग देखने को मिला है. स्थानीय किसान सुजीत कुमार झा ने बांग्लादेश से मंगाए गए खफाली गेहूं के बीज से अपने खेत में खेती शुरू की है. इसका आटा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है

बिहार का खफाली गेहूं मचा देगा तहलका! यहां किसान का प्रयोग सफल उगा दी विदेशी वैरायटी