उसने मुझे सामने आया गुफा में रही रशियन महिला का पति खोले पत्नी के राज
Russian Woman Nina kutina News : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्णा क्षेत्र की एक पहाड़ी गुफा से मिली रूसी महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है. नीना का पति इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन भी सामने आ गया है. उसने नीना के एक-एक राज सबके सामने खोल दिए. उसने अपना दर्द बयां करते हुए बेटियों की कस्टडी मांगी है. गोल्डस्टीन ने और क्या कहा, आइये जानते हैं....
