बंबई से बिहार तक शांत मौसम यहां खूब होगा बारिश दिल्ली पर IMD की तो सुन लीजिए
Today Weather News: देश के मौसम ने ऐसा रंग बदला कि भरोसा करना मुश्किल हो गया है फरवरी में ऐसा तापमान होगा. दिल्ली एनसीआर से लेकर देश के पूर्वी हिस्सों में तापमान बढ़ा हुआ है. दक्षिण भारत में अभी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, अगले सात दिनों तक महाराष्ट्र से बिहार ओडिशा तक शुष्क तापमान रहने की संभावना जताई गई है.
![बंबई से बिहार तक शांत मौसम यहां खूब होगा बारिश दिल्ली पर IMD की तो सुन लीजिए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-weather-in-february-2025-02-13af347afc577cd0f2ab83a195fecfc1-3x2.jpg)