नैनीताल के भवाली में अंग्रेजों के जमाने का टीबी सेनेटोरियम आज भी इन सुविधाओं के लिए मशहूर है यह अस्पताल

टीबी सेनेटोरियम के चिकित्सा अधिकारी डॉ चेतन ततराड़ी बताते हैं कि इस सेनेटोरियम में न केवल टीबी बल्कि चेस्ट से संबंधित सभी तरह से मरीज आते हैं और उनकी पूरी तरह से जांच और इलाज होता है.

नैनीताल के भवाली में अंग्रेजों के जमाने का टीबी सेनेटोरियम आज भी इन सुविधाओं के लिए मशहूर है यह अस्पताल
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल के भवाली में स्थित टीबी सेनेटोरियम (TB sanatorium in Bhowali Nainital) को 100 साल से ज्यादा का समय हो गया है. अंग्रेजों के जमाने में बने इस अस्पताल में आज भी टीबी के मरीजों का इलाज किया जाता है. एक समय था जब एशिया में इस टीबी सेनेटोरियम की गिनती होती थी. आज भी कई राज्यों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. इस टीबी सेनेटोरियम की खासियत है यहां की साफ हवा. दरअसल चीड़ के जंगलों के बीच स्थित यह सेनेटोरियम अपनी इसी खासियत की वजह से बेहद मशहूर रहा है. साल 1912 में टीबी सेनेटोरियम को स्थापित किया गया था. यह अस्पताल करीब 18 हेक्टेयर में फैला है, जिसमें स्टाफ क्वार्टर, वार्ड और बाकी जंगल है. वर्षों से टीबी के इलाज के लिए मरीज इस सेनेटोरियम में आते रहे हैं. करीब 50 बेड का यह अस्पताल आज भी टीबी रोगियों के शत-प्रतिशत सफल इलाज के लिए जाना जाता है. यहां टीबी का इलाज करवाने के लिए सितारगंज से आए चंद्रपाल सिंह का कहना है कि वह 4-5 दिन से यहां भर्ती हैं और अस्पताल में अच्छी तरह से इलाज मिल रहा है. डॉक्टर भी समय-समय पर आकर चेकअप कर रहे हैं और यहां सफाई व्यवस्था भी काफी अच्छी है. वर्तमान में यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ चेतन ततराड़ी बताते हैं कि इस सेनेटोरियम में न केवल टीबी बल्कि चेस्ट से संबंधित सभी तरह से मरीज आते हैं और उनकी पूरी तरह से जांच और इलाज यहां होता है. ओपीडी में ज्यादातर छाती रोग से पीड़ित मरीज आते हैं और भर्ती मरीजों में ज्यादातर मरीज टीबी के हैं. डॉ ततराड़ी ने आगे कहा कि यहां एक्स-रे से छाती की जांच की जाती है साथ ही बलगम की जांच भी होती है लेकिन फिलहाल सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है. यहां ब्रॉन्कोस्कोपी की मशीन भी लाई गई है, जिस वजह से मरीजों का डायग्नोसिस आसानी से हो जाता है और बीमारी की बारीक जानकारी भी मिल जाती है. यहां जन औषधि केंद्र तो नहीं है. हालांकि यहां छाती से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं. यह टीबी सेनेटोरियम भवाली मुख्य मार्ग पर ही स्थित है. नैनीताल से आते हुए भवाली शहर से करीब एक किलोमीटर पहले यह अस्पताल स्थित है.किसी भी जानकारी के लिए आप अस्पताल के इस नंबर 05942 220395 पर कॉल कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 16:58 IST