6000 KMPH स्‍पीड वाली हाइपरसोनिक मिसाइलें हो जाएंगी कबाड़ हाफेंगे चीन-पाक

Mission Sudarshan Chakra: मॉडर्न वॉरफेयर में एरियल पावर जितना अहम हो गया है, एरियल थ्रेट भी उतना ही खतरनाक है. ऐसे में हवाई हमले की चुनौती से निपटने की जुगत करना आज के दिन हर देश के लिए जरूरी हो गया है. अमेरिका खरबों रुपये की लागत से गोल्‍डन डोम एयर डिफेंस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है. रूस को इसमें महारथ हासिल है. भारत भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है.

6000 KMPH स्‍पीड वाली हाइपरसोनिक मिसाइलें हो जाएंगी कबाड़ हाफेंगे चीन-पाक