बिहार: मिट्टी में दबी वो क्रांति जिसने बदल दी इंसानी जिंदगी के विकास की दिशा
Bihar Chirand Neolithic Archaeological Site : बिहार के सारण ज़िले में एक ऐसा गांव है, जहां हर कदम के नीचे हजारों साल पुराने रहस्य दबे हैं. छपरा से कुछ ही दूरी पर बसा एक ऐसा स्थल जहां इंसानों ने पहली बार शिकारी जीवन छोड़कर खेती की राह चुनी. यहां की मिट्टी के नीचे छिपी हड्डियां, औजार और अनाज के दाने सवाल पूछते हैं-क्या हम इतिहास को बचा पाएंगे या वह हमेशा के लिए नदी में समा जाएगा?