न रडार पकड़ पाए न मिसाइल गिरा पाएआसमान में मौत बरसाते हैं ये 5 फाइटर जेट्स
न रडार पकड़ पाए न मिसाइल गिरा पाएआसमान में मौत बरसाते हैं ये 5 फाइटर जेट्स
Top 5 Fighter Jets: जब आकाश युद्धक्षेत्र बन जाता है, तब ऐसे फाइटर जेट्स का नाम सुनते ही दुश्मन थर्राने लगता है. ये फाइटर जेट्स सिर्फ उपकरण नहीं बल्कि आसमान में उड़ते हुए रहस्यमयी हथियार हैं जो रडार से छुपकर तबाही ढाते हैं. इनके उड़ने से पहले ही दुश्मन का डर बढ़ जाता है. क्योंकि ये मशीनी उड़नदूत़ इतने चतुर और खतरनाक हैं कि उनका निशाना लगाना लगभग नामुमकिन होता है. (सभी फोटो Reuters)