Metro Cities Challenges: 2 लाख मंथली सैलरी फिर भी पूरे नहीं हो रहे खर्च CA ने बताई परेशानी

Metro Cities Challenges: युवा नौकरी के बेहतर अवसरों और अच्छी सैलरी के लिए नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों का रुख करते हैं. लेकिन क्या महीने में लाखों रुपये कमाने के बाद भी उनके खर्चे पूरे हो पा रहे हैं? सीए ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेट्रो सिटीज का सच बताया है.

Metro Cities Challenges: 2 लाख मंथली सैलरी फिर भी पूरे नहीं हो रहे खर्च CA ने बताई परेशानी