CBSE 10वीं में 100% मार्क्स के साथ बने नेशनल टॉपर अब IIT में लेना है एडमिशन

CBSE 10th Topper 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सीबीएसई टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन विभिन्न स्कूलों ने अपने यहां की सीबीएसई टॉपर लिस्ट जारी कर दी है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता के सब्यसाची लसकर को सीबीएसई 10वीं टॉपर बताया जा रहा है.

CBSE 10वीं में 100% मार्क्स के साथ बने नेशनल टॉपर अब IIT में लेना है एडमिशन
नई दिल्ली (CBSE 10th Topper 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई, 2024 को सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी कर दिए. इस साल सीबीएसई बोर्ड टॉपर लिस्ट रिलीज नहीं की गई है. यह फैसला अनहेल्दी कॉम्पिटीशन को रोकने के लिए लिया गया था. लेकिन सभी स्कूलों ने अपने-अपने टॉपर्स के नाम जारी कर दिए हैं. Telegraph India में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कोलकाता के सब्यसाची लसकर ने सीबीएसई 10वीं में टॉप किया है. इस साल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनमें से 22,38,827 ने परीक्षा दी थी और 20,95,467 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. सीबीएसई 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.60 फीसदी दर्ज किया गया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम जोन ने बाजी मारी है. जानिए सीबीएसई 10वीं टॉपर सब्यसाची लसकर (Sabyasachi Laskar Class 10 CBSE Topper) ने इस अचीवमेंट पर क्या कहा. Class 10 CBSE Topper: सीबीएसई नेशनल टॉपर ने इस स्कूल से की पढ़ाई सीबीएसई 10वीं नेशनल टॉपर सब्यसाची लसकर कोलकाता के रहने वाले हैं. (आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है. हो सकता है कि अन्य स्टूडेंट्स ने भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हों). सब्यसाची लसकर ने कोलकाता के बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी (Sabyasachi Laskar CBSE). सब्यसाची ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा क्लास 10वीं में पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. Sabyasachi Laskar CBSE: टॉपर ने टाइम मैनेजमेंट पर किया फोकस सब्यसाची लसकर ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी स्टडी स्ट्रैटेजी शेयर की है. उन्होंने बताया, मैंने टाइम मैनेजमेंट पर काफी फोकस किया था. बोर्ड परीक्षा में समय पर पेपर खत्म करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है. वक्त के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव आया है. अब सवाल ज्यादा विस्तृत होते जा रहे हैं. इसके लिए टाइम मैनेजमेंट करना जरूरी है. इसके अलावा लगातार पढ़ाई और रिवीजन व रेगुलर प्रैक्टिस करने से भी बहुत मदद मिलती है. Sabyasachi Laskar CBSE: आईआईटी में एडमिशन की ख्वाहिश सब्यसाची लसकर ने इस इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान्स पर भी बात की. सब्यसाची 12वीं के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं. उनका पूरा फोकस अब जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने पर है. वह हायर स्टडीज के बाद मैथ्स और फिजिक्स के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ ही स्टूडेंट्स की कोई हॉबी जरूर होनी चाहिए. वह पेंटिंग करना पसंद करते हैं. इससे उन्हें खुद को शांत रखने में मदद मिलती है. ये भी पढ़ें: क्या कल आएगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट CBSE रिजल्ट में 2.50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल, कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा Tags: CBSE 10th, Cbse board, CBSE board resultsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed