एनसीआर में दो रूटों पर एक साथ शुरू होगा रोपवे का काम मेट्रो से सफर करने वालों को भी होगी सुविधा

गाजियाबाद में दो रूटों पर एक साथ रोपवे का काम शुरू होने जा रहा है. ये दोनों रूट एक ही प्रोजेक्‍ट के तहत होंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और उत्‍तर प्रदेश सरकार से सभी तरह की जरूरी स्‍वीकृति लगभग मिल चुकी हैं. पर्वतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत देशभर के कई शहरों में बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्‍ट 2024 चुनाव में केन्‍द्र सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होंगे. इसलिए मंत्रालय हर हाल में इन्‍हें समय पर पूरा करने की कोशिश कर रहा है.

एनसीआर में दो रूटों पर एक साथ शुरू होगा रोपवे का काम मेट्रो से सफर करने वालों को भी होगी सुविधा
हाइलाइट्सदोनों रूट एक ही प्रोजेक्‍ट के तहत होंगेको रोपवे के माध्‍यम से इंटरि‍लंक करने की योजना नई दिल्‍ली. एनसीआर (NCR) के लोगों को एक नहीं दो-दो रूटों पर रोपवे (ropeway) की सौगात मिलने वाली है. गाजियाबाद में दो रूटों पर एक साथ रोपवे का काम शुरू होने जा रहा है. ये दोनों रूट एक ही प्रोजेक्‍ट के तहत होंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) और उत्‍तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) से सभी तरह की जरूरी स्‍वीकृति लगभग मिल चुकी हैं. पर्वतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत देशभर के कई शहरों में बनाए जा रहे रोपवे प्रोजेक्‍ट 2024 चुनाव में केन्‍द्र सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होंगे. इसलिए मंत्रालय हर हाल में इन्‍हें समय पर पूरा करने की कोशिश कर रहा है. एनएचएआई (एनएचएआई) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड  (एनएचएलएमएल) रोपवे का निर्माण कर रही है. गाजियाबाद में मोहन नगर से वैशाली मेट्रो तक रोपवे का स्‍वीकृति मिल चुकी है. इसका डीपीआर पहले ही तैयार हो चुका है. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय एनसीआर के लोगों को आवागमन में राहत देने के लिए मोहन नगर मेट्रो, वैशाली मेट्रो और सेक्‍टर 62 मेट्रो को रोपवे के माध्‍यम  से इंटरि‍लंक करने की योजना बनाई है. इसके तहत साहिबाबाद से नोएडा सेक्‍टर 62 मेट्रो तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा. एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ बताते हैं कि सेक्‍टर 62 से साहिबाबाद पर डीपीआर के लिए सर्वे का काम इसी माह के अंत में या फिर अगले माह में शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद डीपीआर पर काम शुरू कर दिया जाएगा. तीन माह में सर्वे और डीपीआर दोनों का पूरा कर लिया जाएगा. टेंडर की प्रकिया होने के बाद दिसंबर पर दोनों प्रोजेक्‍ट का काम अवार्ड करने की तैयारी है. काम अवार्ड करने के बाद दो साल में रोपवे का निर्माण पूरा कर संचालन शुरू करने की तैयारी है. नोएडा सेक्‍टर 62 से वैशाली तक रोपवे प्रोजेक्‍ट  के लिए कंसल्‍टेंट नियुक्‍त कर दिया गया है. दोनों रूट मिलाकर करीब 10 किमी. लंबा रोपवे बनेगा. दोनों प्रोजेक्‍ट का काम एक साथ शुरू करने की तैयारी है. इस संबंध में स्‍थानीय सांसद और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह बताते हैं कि दोनों रूट पर रोपवे बनने के बाद न सिर्फ गाजियाबाद के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि पूरे एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी. इन दोनों रोपवे से मेट्रो की तीन लाइन लिंक हो रही हैं. वीके सिंह का कहना है कि रोपवे निर्माण के बाद भी दोनों रूटों पर मेट्रो का विकल्‍प खुला रहेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi-ncr, Ghaziabad News, Road and Transport Ministry, Rope Way, Vk singhFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 08:01 IST