Air Pollution: दिल्ली में पुराने बसों की इंट्री पर रोक पीलीभीत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
Air Pollution: दिल्ली में पुराने बसों की इंट्री पर रोक पीलीभीत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में आठ साल से अधिक पुरानी बसों की इंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस बैन के चलते दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा आदि से आने वाली बसों पर प्रभाव पड़ने वाला है. इसको देखते हुए पीलीभीत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ गई है
सृजित अवस्थी
पीलीभीत. हर साल दीपावली के बाद देश की राजधानी दिल्ली की आबो-हवा जहरीली होने लगती है. इसके चलते दिल्ली में तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं. इस बार दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में आठ साल से अधिक पुरानी बसों की इंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस बैन के चलते दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा आदि से आने वाली बसों पर प्रभाव पड़ने वाला है. इसको देखते हुए पीलीभीत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ गई है.
दरअसल पीलीभीत जिले से रोजाना लगभग 4,000 लोग दिल्ली जाने के लिए बस से यात्रा करते हैं. पीलीभीत डिपो से लगभग 35 बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए किया जाता है, लेकिन दिल्ली में अब आठ साल से अधिक पुरानी बसों की इंट्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद बसों की संख्या में कमी आई है.
यात्रियों की बढ़ने लगी समस्याएं
पीलीभीत के एआरएम वी.के गंगवार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि प्रतिबंध लगने के बाद आनंद विहार के लिए संचालित होने वाली बसों की संख्या कम हुई है. वहीं, पीलीभीत डिपो से जाने वाली बसों के गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड पर जगह नहीं मिलने के कारण यात्रियों की समस्या और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली के लिए केवल एक ट्रेन
पीलीभीत से दिल्ली जाने के लिए अधिकतर आबादी रोडवेज बसों पर निर्भर है. पीलीभीत से दिल्ली के लिए केवल एक ट्रेन संचालित होती है जिसकी टाइमिंग दोपहर में होने की वजह से व्यापारी व अन्य वर्गों के लोगों के लिए यह ट्रेन अनुकूल नहीं होती है.
इस पर पीलीभीत के एआरएम वीके गंगवार ने बताया कि अगर यात्रियों की समस्या अधिक बढ़ती है तो उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Air pollution delhi, Air pollution in Delhi, Pilibhit news, Up news in hindi, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 14:09 IST