कौन है यह गैंगस्टर जिसको आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही STF ने लिया उठा हलवाइयों से है खास कनेक्शन
कौन है यह गैंगस्टर जिसको आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरते ही STF ने लिया उठा हलवाइयों से है खास कनेक्शन
कौन है वह हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर, जिसका खौफ हलवाइयों में सबसे ज्यादा था? भारतीय जांच एजेंसियां कैसे अमेरिका से लेकर आई है? अमेरिका से आज 209 भारतीयों को डिपोर्ट कर भारत वापस भेजा गया है, जिनमें हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल भी शामिल है. 15 से ज्यादा मुकदमों में वांछित इस अपराधी को हरियाणा एसटीएफ ने एयरपोर्ट से ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है. सुरक्षा एजेंसियों की साल 2026 की यह सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे अब विदेशों में छिपे अपराधियों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया है. जानें इस गैंगस्टर की पूरी क्राइम कुंडली