समंदर के रास्‍ते आ रही तबाहीगोवा बीच पर पसरा सन्‍नाटा केरल में अलर्ट

Southwest Monsoon Weather Report: दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे राज्‍यों में फैलने लगा है. IMD ने तटवर्ती प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. महाराष्‍ट्र, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्‍यों के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

समंदर के रास्‍ते आ रही तबाहीगोवा बीच पर पसरा सन्‍नाटा केरल में अलर्ट
नई दिल्‍ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से पूर्व में की गई भविष्‍यवाणी सच साबित हो रही है. IMD ने इस बार मानसून सीजन में औसत से ज्‍यादा बारिश होने का अनुमान जताया था. केरल में समय से पहले दस्‍तक देने वाले साउथवेस्‍ट मानसून ने तटवर्ती प्रदेशों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के अधिकांश क्षेत्र में मानसून सक्रिय हो चुका है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा और महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. IMD ने इन प्रदेशों के तटवर्ती इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसे लेकर कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. (इनपुट: भाषा) Tags: Heavy rain alert, IMD alert, IMD forecast, National NewsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 20:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed