मेट्रो का यह वीडियो आपने नहीं देखा 2 लड़कियों ने काटा बवाल भागे पैसेंजर कि
मेट्रो का यह वीडियो आपने नहीं देखा 2 लड़कियों ने काटा बवाल भागे पैसेंजर कि
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़कियां बहसा-बहसी के बाद किसी बात पर भिड़ती दिखीं. इसमें एक बुजुर्ग महिला बीच बचाव के लिए सामने आती हैं, लेकिन उमपर कोई असर नहीं होता है.
नई दिल्ली. दिल्ली की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली मेट्रो हाल के दिनों काफी चर्चे में है. मेट्रो की कई बार ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, शर्मिंदा करने वाली हैं. यात्रा के दौरान पैसेंजर कभी-कभार ऐसी अश्लील हरकत करते हैं कि आसपास बैठे लोग अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार लोगों के बीच सीट के लिए लड़ाई होती हैं, जो हाथापाई और लात-घूंसे तक पहुंच जाती है. अभी हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. वायरल वीडियो में दो लड़कियों के बीच नॉर्मल बहस होते दिख रहा है, लेकिन उसके बाद अचानक से लड़ाई सीरियस हो जाती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो राहुल सैनी नाम के यूजर ने @JtrahulSaini आईडी से अपलोड किया है. इस वीडियो को लगभग 7000 हजार लोगों ने देखा है. वीडियो में पहले दो लड़किया बहस करते हुए दिखाईं दे रहीं है. इस वीडियो में पींक कुर्ती पहनी एक लड़की चेकर वाली लड़की से बहस करती दिख रही है. दोंनो लड़कियों ने एक ने दूसरी पर नशे में होने का आरोप लगाया.
वीडियो में आगे दिख रहा है कि चेकर वाली लड़की दूसरे डिब्बे से किसी और को पुकारते हुए आगे बढ़ती है, तो पिंक ड्रेस वाली लड़की उसका पीछा करते हुए आगे बढ़ती है. इसी बीच चेकर ड्रेस की लड़की तुरंत मुड़कर उसे जोरदार तमाचा जड़ देती हैं, इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. आसपास की महिला यात्री बीच-बचाव करने की बजाए मुस्कुराते हुए दूसरी ओर जाते हउए दिखाईं देती हैं.
यह स्पष्ट जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच बहस कैसे शुरू हुई या उनके बीच झगड़े का मूल कारण क्या था. वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने लिखा, ‘दिलवालों की दिल्ली क्या कभी सुधरेगी? वहीं चर्चित स्थान- मैट्रो. महिलाओं के बीच घमासान…!! फिर चले थपड़, नोचे एक दूसरे के बाल, दो महिलाओं में बहस के बाद शुरू हुई लड़ाई…!
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro NewsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 20:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed