वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफाश डॉक्टर से ऐसी नहीं थी उम्मीद शर्मसार हैं लोग
वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफाश डॉक्टर से ऐसी नहीं थी उम्मीद शर्मसार हैं लोग
हरदोई के एक डॉक्टर तबरेज का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे खुद नवजात को बेचने की बात स्वीकारते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर पूरे इलाके में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि डॉक्टर जिसे लोग भगवान मानते हैं; उससे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. इधर, पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है.
हरदोई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का एक मामला सामने आया है. इसमें एक डॉक्टर अपने क्लीनिक पर नजर आ रहे हैं और वह बच्चे को बेचने की बात स्वीकार रहे हैं. दरअसल डॉक्टर ने जो बच्चा बेचा था, उसकी मौत हो गई थी. इस पर बच्चा खरीदने वाले का कहना था कि उनके 80 हजार खर्च हो गए और बच्चा भी नहीं बचा. ऐसे में वे अपने रुपए डॉक्टर से वापस मांग रहे थे और इस बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है. jharkhabar.com ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले को लेकर एसपी हरदोई केशव चंद गोस्वामी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
इस वीडियो में डॉ तबरेज पूरी रकम वापस करने से इनकार कर रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर तमाम प्रतिक्रिया सामने आई हैं. लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने पूरे जिले को शर्मसार करके रख दिया है. बाल तस्करी की ये घटना सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रही है. हैरानी वाली बात ये है कि नवजात की बिक्री करने वाला कथित चिकित्सक विशेष समुदाय का है. उसने हिन्दू नवजात बच्चे को एक मुस्लिम दंपति को बेचकर अपना धर्म निभाने की बात स्वीकार कही है, जो कि वायरल वीडियो में भी सुनाई दे रही है.
कुछ माह पुराना है वीडियो, मानव तस्करी को माना कानूनन अपराध, लेकिन…
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शाहाबाद कस्बे का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों से यह भी पता चला है कि यह वायरल वीडियो कुछ माह पुराना है. इसमें शाहाबाद कस्बे के एक क्लीनिक के संचालक डा. तबरेज दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्होंने खुद इस तरह की मानव तस्करी को कानूनन अपराध तो माना है पर हिन्दू नवजात को मुस्लिम दंपति को बेच देने से उन्हें इस अपराध का कोई मलाल नहीं है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से डाक्टर ये भी कह रहा है कि उसके पास एक हिन्दू भाई आए थे और पैसे ज्यादा दे रहे थे पर उसने बच्चा मुस्लिम भाई को ही दिया.
डॉक्टर ने वापस नहीं किए रुपए तो वायरल हुआ वीडियो
डाक्टर की बातों से पता चलता है कि मानव तस्करी का ये काम वो लम्बे समय से कर रहा है. वीडियो में उसने ये भी कहा कि अगर उसकी बात लीक हुई या कोई शिकायत हुई तो वो मानेगा ही नहीं कि उसने बच्चा बेचा है, या उसके यहाँ कोई पेशेंट भर्ती हुआ था. बताते है कि यह प्रकरण तब सामने आया जब नवजात बच्चे की मौत हो गई और दंपति का कुल मिलाकर 80 हजार रूपये खर्च हो गया. इसके बाद बच्चा खरीदने वाला युवक अपने साथ एक व्यक्ति को ले गया और उसने डॉक्टर से अपने रूपये वापस मांगे. जब डॉक्टर ने रूपये देने से इंकार किया तब इस मामले का खुलासा हुआ है.
Tags: Hardoi, Hardoi crime news, Hardoi News, Hardoi police, Hindi news india, Hindi samachar, Today hindi news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed