ऐसा सेविंग अकाउंट जो लेडीज़ को देता है कैंसर केयर एक्सिडेंट कवर और बहुत कुछ
ऐसा सेविंग अकाउंट जो लेडीज़ को देता है कैंसर केयर एक्सिडेंट कवर और बहुत कुछ
Canara Bank Saving Account many benefits for women: निवेश सलाहकार सेविंग अकाउंट में अपने पैसे को रखने का अच्छा विकल्प नहीं मानते क्योंकि यह ब्याज के तौर पर बेहद कम दर देता है, लेकिन यदि यही सेविंग अकाउंट कुछ ऐसे बेनिफिट दे जो एक प्रकार से इंश्योरेंस कवरेज जैसे हों तो गौर करना बनता है. आइए आज जानें ऐसे ही एक सरकारी बैंक के खाते के बारे में...
Saving Account with cancer care benefits: आप अपनी बचत के पैसे को कहां रखती हैं? आप बचत के पैसे को सुरक्षित रूप से रखने के लिए किसी बैंक के सेविंग अकाउंट में रखती होंगी. किसी सेविंग बैंक खाते में पैसे रखने का एक फायदा यह है कि एटीएम कार्ड या चेक के जरिए आप इसे कभी भी प्राप्त कर सकती हैं. हालांकि इसका एक नुकसान यह है कि इस रकम पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता और इस कारण आप अपनी बचत के पैसे से अधिक कमाई नहीं कर सकतीं. यह अधिक कमाई हम एक कंपेरिजन के तौर पर लिख रहे हैं और यह कंपेरिजन किसी निवेश योजना से कर रहे हैं.
हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बचत का कुछ पैसा सेविंग खाते में रखकर आप कुछ गलत नहीं कर रही हैं. ऐसे में कितना अच्छा हो यदि बैंक आपको इस पैसे को अपने खाते में रखने के बदले न सिर्फ ब्याज दे बल्कि कुछ और सुविधाएं भी दे. केनरा बैंक ने हाल ही में महिलाओं के लिए एक नई प्रकार की सेविंग अकाउंट स्कीम शुरू की है. इसका नाम है केनरा एंजल (Canara Angel). (महिलाएं घर से ही शुरू करें खुद का काम, कम लागत में खोलें ग्रॉसरी स्टोर, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
केनरा एंजल नाम से शुरू किए गए सेविंग खाते में खाता होल्डर के लिए कैंसर देखभाल, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (केनरा रेडी कैश), और मियादी जमा के एवज में ‘ऑनलाइन’ कर्ज (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं. बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए पूरी तरह से फ्री है. (ऐसा सेविंग अकाउंट जो देता है मिनिमम बैलेंस के झंझट से आजादी, बीमा कवर भी, महिलाओं के लिए खास खाता)
केनरा बैंक ने यह स्कीम लॉन्च करते हुए यह भी घोषणा की थी कि यह केवल नए खाताधारकों के लिए नहीं है बल्कि उन महिलाओं के लिए भी है जो पहले से केनरा बैंक में कोई सेविंग अकाउंट होल्ड करती हैं. वे चाहें तो अपने मौजूदा खाते को केनरा एंजल खाते में तब्दील करवा सकती हैं. हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी आप केनरा बैंक की आधिकारिक साइट से ले सकती हैं जिसका अड्रेस है- https://www.canarabank.com/pages/canara-angel
18 से 69 साल की महिला इस खाते को खोल सकती हैं. लैवेंडर, रोज़ और ऑर्चिड कैटिगरी के तहत इसे खोला जा सकता है. तीनों के लिए शर्तें अलग अलग हैं. लैंवेडर कैटिगरी के लिए 5 हजार रुपये, रोज़ कैटिगरी के लिए 30 हजार रुपये, ऑर्चिड कैटिगरी के लिए 1 लाख रुपये त्रैमासिक मिनिमम एवरेज बैलेंस रखना होगा. डेबिट कार्ड तीनों ही कैटिगरी में वार्षिक शुल्क से मुफ्त और इश्यू का भी कोई चार्ज नहीं है. (संपत्ति पर बेटी का अधिकार लेकिन एक मामले में हो सकती हैं बेदखल)
तीनों ही कैटिगरी के सेविंग खातों से आप एक दिन दिन में 1 लाख रुपये तक का कैश एटीएम से विदड्रॉ कर सकती हैं. पीओएस लिमिट है पांच लाख रुपये. वहीं अगर कैंसर केयर पॉलिसी की बात करें तो 3 लाख रुपये लैवेंडर के लिए. रोज़ कैटिगरी के लिए 5 लाख रुपये और ऑर्चिड कैटिगरी के लिए 10 लाख रुपये का कवर है. पति के लिए दुर्घटना बीमा का कवरेज भी प्रदान करता है केनरा एंजल अकाउंट जो सड़क और एयर एक्सिडेंट दोनों के लिए मान्य होगा.
डिसक्लेमर: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी निवेश सलाहकार से अपनी जरूरतों और लक्ष्यों पर बातचीत करें. न्यूज18 हिन्दी डिजिटल पर यह लेख केवल प्राथमिक जानकारी के लिए लिखा गया है. यहां दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय है. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.
Tags: Bank account, Canara Bank, Cancer Insurance, Female Health, Investment tips, Savings accountsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed