Monsoon Update News: अषाढ़ शुरू होते ही उत्तर भारत में भी काले बादलों ने अठखेलनियां शुरू कर दी हैं. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है और 28 से 30 जून के दौरान तेज से बहुत तेज बारिश होने हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, ललितपुर, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है. उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल एकदम अनुकूल है. राजस्थान के कुछ और हिस्से, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग; पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
इस समय मानसून लगभग एक सप्ताह की देरी से चल रहा है. 11 जून के बाद से इसकी गति कमजोर हो गई है. मानसून में देरी के चलते पूरे देश में इस समय 19% बारिश की कमी दर्ज की गई है. उत्तर-पश्चिम भारत में 57 प्रतिशत, मध्य भारत 23 प्रतिशत, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 16 प्रतिशत कमी देखने को मिली है.
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है 5 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेगा. पश्चिमी तट और उत्तर भारत में भारी बारिश के साथ अगले 2-3 सप्ताह में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा.
आईएमडी ने 28 से 30 जून के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 28-29 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 29 -30 जून को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.
केरल में बारिश से भारी नुकसान
केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और नदियों तथा बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया. समुद्र की ऊंची लहरों ने त्रिशूर और एर्नाकुलम जैसे कई जिलों के तटीय हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. कोझिकोड की ऊंची चोटियों पर भूस्खलन होने से भारी तबाही हुई. केरल में मंगलवार रात से भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अलप्पुझा, कन्नूर और इडुक्की जिलों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
Tags: Delhi Rain, Haryana weather, Monsoon Update, Weather AlertFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 17:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed