Porbandar Assembly Election 2022: पोरबंदर सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा क्या हैट्रिक लगेगी या फिर कांग्रेस की होगी वापसी जानें सियासी समीकरण
Porbandar Assembly Election 2022: पोरबंदर सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा क्या हैट्रिक लगेगी या फिर कांग्रेस की होगी वापसी जानें सियासी समीकरण
Porbandar Assembly Election: पोरबंदर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. यहां पर पिछले एक दशक से भाजपा के बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया का कब्जा है. 2017 और 2012 के चुनाव में भाजपा के बोखीरीया ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने एक बार फिर बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने भी पुराने और दिग्गज नेता अर्जुन मोडवाडिया और आम आदमी पार्टी ने जीवन जुंगी पर दांव खेला है.
हाइलाइट्सविधानसभा सीट पर पिछले एक दशक से भाजपा का कब्जा कांग्रेस ने पुराने और दिग्गज नेता अर्जुन मोडवाडिया पर दांव खेलाआम आदमी पार्टी ने जीवन जुंगी को मैदान में उतारा
पोरबंदर. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर शोर के साथ चुनावी दंगल में उतरी है. गुजरात की पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) भी ऐसी है जहां पर तीनों दल पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ही बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. यहां पर पिछले एक दशक से भाजपा के बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया का कब्जा है. 2017 और 2012 के चुनाव में भाजपा के बोखीरीया ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने एक बार फिर बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया (Babubhai Bhimabhai Bokheriya) पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने भी पुराने और दिग्गज नेता अर्जुन मोडवाडिया और आम आदमी पार्टी ने जीवन जुंगी पर दांव खेला है.
Himatnagar Assembly Election 2022: हिम्मतनगर सीट पर कांग्रेस के सीटिंग MLA ने बदल लिया था पाला, BJP टिकट से भी कायम रहा वर्चस्व
पोरबंदर संसदीय क्षेत्र की इस विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) पर साल 2017 और 2012 के दोनों चुनाव लगातार भाजपा के बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया जीतते आ रहे हैं. दोनों ही चुनावों में भाजपा के बोखीरीया का मुकाबला कांग्रेस के अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडीया से रहा था. खास बात यह है कि भाजपा के बोखीरीया ने 1998 और 1995 के चुनाव भी यहां से जीते थे.
इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपना वर्चस्व कायम रखा है. 2007 और 2002 के चुनाव में कांग्रेस के अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडीया ने भाजपा के बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया को शिकस्त देकर जीते थे. भाजपा और कांग्रेस ने एक बार फिर दोनों ही प्रत्याशियों को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट से 1990 का चुनाव जनता दल के लखानी शशिकांत आनंदलाल ने भी जीता था.
पोरबंदर सीट पर कुल मतदाताओं संख्या 2.65 लाख से ज्यादा
पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 265280 है. इनमें से 135175 पुरूष और 130099 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
पोरबंदर लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व
पोरबंदर विधानसभा सीट पोरबंदर जिले और संसदीय सीट (Porbandar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस सीट से भाजपा के रमेशभाई लवजीभाई धडुक ने 2019 का आम चुनाव जीता था. धुडक को 563,881वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के ललित वसोया को 334,058 वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,29,823 मतों का रहा था.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:08 IST