Rajkot Rural Assembly Election 2022: राजकोट ग्रामीण सीट पर 22 साल से BJP काबिज हैट्रिक लगा चुके सीटिंग MLAकी टिकट काटी
Rajkot Rural Assembly Election 2022: राजकोट ग्रामीण सीट पर 22 साल से BJP काबिज हैट्रिक लगा चुके सीटिंग MLAकी टिकट काटी
Rajkot Rural Assembly Election: राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा 1999 से एक भी चुनाव नहीं हारी है. इसके चलते BJP 19 साल से एक ही सीट को लगातार जीतती आ रही है. लेकिन भाजपा ने सीटिंग एमएलए लाखाभाई सागठीया को चुनावी दंगल में उतारने की बजाय नए चेहरे पर दांव लगाया है. इस बार भाजपा ने भानुबेन बाबरिया , कांग्रेस ने सुरेश बथवार, और AAPने वाश्रमभाई सगथिया को प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतारा है.
हाइलाइट्सइस सीट पर भाजपा 1999 से एक भी चुनाव नहीं हारी कांग्रेस ने भी इस सीट से लगातार जीते थे 1975, 1980, 1985 के तीन चुनाव 19 साल से काबिज है भारतीय जनता पार्टी
राजकोट. गुजरात की राजकोट ग्रामीण विधानसभा (SC) सीट (Rajkot Rural Assembly Seat) भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा 1999 से एक भी चुनाव नहीं हारी है. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) 19 साल से एक ही सीट को लगातार जीतती आ रही है. लेकिन भाजपा ने सीटिंग एमएलए लाखाभाई सागठीया को चुनावी दंगल में उतारने की बजाय नए चेहरे पर दांव लगाया है.
इस बार भाजपा ने भानुबेन बाबरिया (Bhanuben Babariya), कांग्रेस ने सुरेश बथवार (Suresh Bathwar), और आम आदमी पार्टी ने वाश्रम सगथिया (Vashrambhai Sagathiya) को प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर तीनों दलों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है. इस सीट पर आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा.
Danta Assembly Election 2022: दंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस का 25 सालों से कब्जा, क्या बरकरार रहेगा वर्चस्व?
साल 2017 में भाजपा के लाखाभाई सागठीया ने कांग्रेस को परास्त कर पार्टी की जीत का परचम बरकरार रखा था. भाजपा के सागठीया को कांग्रेस के मुकाबले 2,179 वोट ज्यादा हासिल हुए थे. इससे पहले के चुनावों में भी भाजपा जीत दर्ज करती आई है. 2007 और 2012 में भाजपा के भानुबेन मनोहरभाई बाबरीया, 2002 में सिद्धार्थ मायाराम परमार और 1998 में बाबरीया मधुभाई हमीरभाई ने जीत हासिल की थी. लेकिन 1995 में यह सीट कांग्रेस के हाथ चली गई थी और 1990 में भाजपा के बाबरीया मधुभाई हमीरभाई ने ही चुनाव जीता था. इस बार आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
कांग्रेस ने भी इस सीट से 1975, 1980, 1985 के तीन चुनाव लगातार जीते थे. वहीं, 1995 में भी कांग्रेस के च्वाडा सैंटबेन खिमजी भाई ने भाजपा को मात देकर चुनाव जीता था. लेकिन इसके बाद सभी चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के हाथों करारी हार मिली थी.
राजकोट ग्रामीण सीट पर वोटरों की संख्या 3.66 लाख से ज्यादा
राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट (Rajkot Rural Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 366956 है. इनमें से 192763 पुरूष और 174186 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 7 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व
राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट (Rajkot Rural Assembly Seat) गुजरात के राजकोट जिले (Rajkot District) और राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Parliament Contituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र पर साल 2019 का आम चुनाव भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने जीता था. भाजपा के मोहनभाई कुंडरिया ने कांग्रेस के कगथरा ललित भाई को 3,68,407 वोटों से हराया था. इस संसदीय सीट पर भाजपा 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव लगातार जीतती रही है. लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवर भाई बावलिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 में भाजपा ने यहां पर वापसी की थी.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:05 IST