Rajkot West Assembly Election 2022: राजकोट वेस्‍ट सीट पर 32 साल से BJP का कब्‍जा PM मोदी लड़ चुके हैं यहां से चुनाव

Rajkot West Assembly Election: गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब होने के बाद भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी जगह नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी. 7 अक्टूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 24 फरवरी 2002 को, उन्होंने राजकोट वेस्‍ट से उपचुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14,728 मतों से पराजित किया था. यह राज्‍य सरकार में उनके कार्यकाल की पहली और बहुत छोटी समयसीमा थी.

Rajkot West Assembly Election 2022: राजकोट वेस्‍ट सीट पर 32 साल से BJP का कब्‍जा PM मोदी लड़ चुके हैं यहां से चुनाव
हाइलाइट्सभाजपा 32 सालों से जीत रही इस सीट से चुनाव भाजपा के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की जगह इस बार डॉ. दर्शिता शाह मैदान में उतारी इस सीट से र‍िकार्ड जीत हास‍िल करने की तैयारी में भाजपा राजकोट. गुजरात की राजकोट वेस्‍ट विधानसभा सीट (Rajkot West Assembly Seat) राजकोट ज‍िले (Rajkot District) और राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Parliament Contituency) के अंतर्गत भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है. भाजपा इस सीट पर 1985 से एक भी चुनाव नहीं हारी है. इसके चलते भाजपा (BJP) 32 साल से एक ही सीट को लगातार जीतती आ रही है. 2002 में इस सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी पहली बार उप-चुनाव जीत चुके हैं. अहम बात यह है क‍ि इस सीट को वीआईपी के रूप में देखा जाता है. यहां से साल 2017 का चुनाव भी प्रदेश के सीएम रहे विजय रूपाणी ने जीता था. लेक‍िन इस बार वह चुनावी दंगल में नहीं उतरे हैं. इसल‍िए उनकी जगह पर भाजपा ने शहर की ड‍िप्‍टी मेयर डॉ. दर्शिता शाह (Dr Darshita Shah) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस बार मनसुखभाइ कालरिया (Mansukhbhai Kalariya) को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी इस बार चुनाव में ताल ठोंके हुए है. इस सीट पर आगामी 1 द‍िसंबर को मतदान होने जा रहा है. Gujarat Elections: आखिर क्या है बीजेपी के चाणक्य की रणनीति? कल रात 8 बजे देखिए अमित शाह का Super Exclusive इंटरव्यू बताते चलें क‍ि गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब होने के बाद भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी जगह नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी थी. 7 अक्टूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 24 फरवरी 2002 को, उन्होंने राजकोट वेस्‍ट से उपचुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को 14,728 मतों से पराजित किया था. यह राज्‍य सरकार में उनके कार्यकाल की पहली और बहुत छोटी समयसीमा थी. भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता और पूर्व राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने 1980 और 2007 के बीच के 6 चुनाव इस सीट से जीते थे. पीएम नरेंद्र मोदी के ल‍िए उनके द्वारा इस सीट को पहली बार साल 2002 में खाली क‍िया था. ज‍िसके जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पहली बार जीतने के बाद ही प्रदेश का सीएम न‍ियुक्‍त क‍िया गया था. इस लि‍हाज से इस सीट को वीआईपी माना जाता रहा है. पीएम मोदी के बाद इस सीट से जीतने वाले व‍िजय रूपाणी भी प्रदेश का नेतृत्‍व कर चुके हैं. साल 2017 के चुनाव में पूर्व सीएम विजय रूपाणी को 131,586 मत हास‍िल हुए थे. जबक‍ि कांग्रेस के इन्द्रनील राजगुरू को कुल दूसरे स्थान पर रहते हुए 77,831 वोट पड़े थे. दोनों के बीच हार जीत का 53,755 मतों का अंतराल र‍हा था. वहीं, इस सीट पर 2012 का चुनाव भाजपा के वजूभाई रुदाभाई वैल ने कांग्रेस के अतुल रसिकभाई रजनी को 24,978 वोटों के अंतराल से हराकर जीता था. इससे पहले के सभी छह चुनाव 1985 से 2007 तक में भाजपा के कद्दावर नेता वजूभाई वाला ने अपने नाम क‍िए थे. वजूभाई वाला के वर्चस्‍व के चलते इस सीट पर कांग्रेस 1980 के बाद कोई चुनाव नहीं जीत पाई थी. कांग्रेस ने आख‍िरी चुनाव 1980 में यहां से जीता था. कांग्रेस के मनीभाई रणपारा ने भाजपा के अरविंदभाई मणियार को 1,993 मतों से हराकर जीता था. इस चुनाव के बाद कांग्रेस की सीट पर एंट्री नहीं हो पाई है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के धनजीभाई पटेल (मेकसन) को 89,595 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल मोहनभाई डाहयाभाई को दूसरे स्थान पर 70,071 मत प्राप्‍त हुए थे. इससे पहले के चुनावों में भाजपा ने जीत हास‍िल की थी. भाजपा की वर्शाबेन नरेंद्रभाई दोशी ने 2012 और 2007 के लगातार दो चुनाव जीते हैं. वहीं 2002 में भाजपा के केला धनराजभाई गोविंदभाई, 1998 में धनराजभाई केला, 1995 और 1990 में जला रणजीत सिंह जिलुभा ने जीत को बरकरार रखा था. इन सभी चुनावों से पहले 1985 में कांग्रेस के नंदकिशोर भाई त्रिंबललाल दवे ने जेएनपी के सेठ जशवंतलाल मणिलाल को 17,954 मतों से श‍िकस्‍त देकर जीत अपने नाम की थी. इस बार दोनों पार्ट‍ियों के बीच चुनावी मुकाबला क‍िसके पक्ष में होगा, यह आने वाले समय में जनता ही तय करेगी. राजकोट वेस्‍ट सीट पर वोटरों की संख्‍या 3.53 लाख से ज्‍यादा राजकोट वेस्‍ट विधानसभा सीट (Rajkot West Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 353947 है. इनमें से 179559 पुरूष और 174382 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 6 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्‍व राजकोट वेस्‍ट विधानसभा सीट (Rajkot West Assembly Seat) गुजरात के राजकोट ज‍िले (Rajkot District) और राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Parliament Contituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र पर साल 2019 का आम चुनाव भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने जीता था. भाजपा के मोहनभाई कुंडरिया ने कांग्रेस के कगथरा ललित भाई को 3,68,407 वोटों से हराया था. इस संसदीय सीट पर भाजपा 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव लगातार जीतती रही है. लेक‍िन 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवर भाई बावलिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 में भाजपा ने यहां पर वापसी की थी. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:04 IST