Rajkot South Assembly Election 2022: राजकोट दक्षिण सीट पर 22 साल से BJP काबिज हैट्रिक लगा चुके सीटिंग MLA की टिकट काटी
Rajkot South Assembly Election 2022: राजकोट दक्षिण सीट पर 22 साल से BJP काबिज हैट्रिक लगा चुके सीटिंग MLA की टिकट काटी
Rajkot South Assembly Election: राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा 1995 से यानी 22 साल से एक ही सीट को लगातार जीतती आ रही है. पिछले डेढ दशक से भाजपा के गोविंदभाई पटेल ही जीत का परचम लहराते आ रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने इस सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है. इस बार चुनाव किस करवट होंगे, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में इस सीट पर चुनाव होंगे.
हाइलाइट्सBJP 1995 से लगातार जीत रही इस सीट से चुनावकांग्रेस ने आखिरी बार 1990 में जीती थी ये सीटदो बार भारतीय जनसंघ ने भी लहराया यहां से जीत का परचम
राजकोट. गुजरात की राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट (Rajkot South Assembly Seat) भाजपा का बड़ा गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा 1995 से एक भी चुनाव नहीं हारी है. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) 22 साल से एक ही सीट को लगातार जीतती आ रही है. हालांकि पिछले डेढ दशक से भाजपा के गोविंदभाई पटेल ही जीत का परचम लहराते आ रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने इस सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है.
इस बार भाजपा से रमेशभाई तिलारा (Ramesh Tilara) को मैदान में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस ने हितेश वोरा (Hitesh Vora) और आम आदमी पार्टी ने शिवलालभाई बरसिया (Shivlal Barasia) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका दिया है. इस बार चुनाव किस करवट होंगे, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. आगामी 1 दिसंबर को पहले चरण में इस सीट पर चुनाव होंगे.
Abdasa Assembly Election 2022: अबडासा विधानसभा सीट पर नहीं रहा एक पार्टी का कब्जा, BJP-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के गोविंदभाई पटेल को 98,951 वोट पड़े थे. पिछले चुनाव में पटेल तीसरी बार चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. दिनेश चोवटीया को 47,121 वोटों के अंतराल से पटखनी देते हुए हैट्रिक बनाई थी. इससे पहले पटेल ने 2012 और 2007 के चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2002 में भाजपा के तपूभाई लिम्बासिया, 1998 में भाजपा के रमेश धनजीभाई रुपापारा और 1995 में बीजेपी के उमेश राजगुरु ने फतह हासिल की थी.
इस सीट पर कांग्रेस ने 1990 में आखिरी चुनाव में जीत हासिल की थी. कांग्रेस के जडेजा मनोहरसिंह प्रदीमनसिंहजी ने भाजपा के शुक्ल चिमनभाई हरिभाई को 3,444 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार 22 सालों से चुनाव में पराजित हो रही है. कांग्रेस ने 1972, 1980 और 1985 के चुनाव भी जीते थे. इस सीट पर भारतीय जनसंघ भी 1967 और 1975 का चुनाव जीत चुका है. राज्य के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल ने 1975 का चुनाव भारतीय जनसंघ की टिकट पर जीता था. उन्होंने कांग्रेस के मनोहरसिंहजी जडेजा को मात दी थी.
राजकोट दक्षिण सीट पर वोटरों की संख्या 2.58 लाख से ज्यादा
राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट (Rajkot South Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 258673 है. इनमें से 132933 पुरूष और 125736 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व
राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट (Rajkot South Assembly Seat) गुजरात के राजकोट जिले (Rajkot District) और राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Parliament Contituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र पर साल 2019 का आम चुनाव भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने जीता था. भाजपा के मोहनभाई कुंडरिया ने कांग्रेस के कगथरा ललित भाई को 3,68,407 वोटों से हराया था. इस संसदीय सीट पर भाजपा 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव लगातार जीतती रही है. लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवर भाई बावलिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 में भाजपा ने यहां पर वापसी की थी.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:04 IST