Tankara Assembly Election 2022: टंकारा सीट पर 23 साल से था BJP का वर्चस्व पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झटकी ये सीट जानें सियासी खेल
Tankara Assembly Election 2022: टंकारा सीट पर 23 साल से था BJP का वर्चस्व पिछले चुनाव में कांग्रेस ने झटकी ये सीट जानें सियासी खेल
Tankara Assembly Election: टंकारा विधानसभा सीट भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा अकेले 23 सालों से अपनी जीत को बरकरार रखे हुए थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2017 का चुनाव अपने पक्ष में कर लिया था. इस सीट से कांग्रेस ने 1985 के बाद 2017 का चुनाव लंबे अंतराल के बाद जीता था. टंकारा सीट पर कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक ललित कगथारा, भाजपा ने दुर्लभजीभाई डेथरिया और AAP ने संजय भटासना पर भरोसा जताया है. इस बार सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
हाइलाइट्सकांग्रेस पार्टी 1985 से लंबे अंतराल के बाद जीता था 2017 का चुनाव बीजेपी ने पिछली हार का बदला लेने के लिए झोंकी है पूरी ताकतआम आदमी पार्टी ने मैदान में उतर मुकाबले को बनाया दिलचस्प
टंकारा. गुजरात की टंकारा विधानसभा सीट (Tankara Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में मानी जाती है. इसकी खास वजह यह भी है कि मोरबी जिले (Morbi District) और राजकोट संसदीय क्षेत्र (Rajkot Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर भाजपा अकेले 23 सालों से अपनी जीत को बरकरार रखे हुए थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2017 का चुनाव अपने पक्ष में कर लिया था. इस सीट से कांग्रेस ने 1985 के बाद 2017 का चुनाव लंबे अंतराल के बाद जीता था.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के ललित कगथारा ने 29,770 मतों के अंतराल से भाजपा के राघवजीभाई जीवराजभाई गड़ारा को हराकर जीत का परचम लहराया था. इस बार चुनावी दंगल में टंकारा सीट पर कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक ललित कगथारा (Congress Lalit Kagathara) को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने दुर्लभजीभाई डेथरिया (BJP Durlabhjibhai Dethariya) और आम आदमी पार्टी ने संजय भटासना (AAP Sanjay Bhatasna) पर भरोसा जताया है. इस बार सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
Gujarat Adhiveshan Live: गुजरात अधिवेशन में बोले हार्दिक पटेल- कांग्रेस मुद्दे से भटक गई
साल 2012 के चुनाव में भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने कांग्रेस के वाधविया मगनभाई धनजीभाई को हराया था. भाजपा के कुंडरिया को 63,630 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के वाधविया मगनभाई धनजीभाई को दूसरे स्थान पर 48,223 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 15,407 वोट का रहा था. इससे पहले भी कुंडरिया ने 2007, 2002, 1998 और 1995 के सभी चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर वर्चस्व को कायम रखा था. कुंडरिया 2019 में राजकोट लोकसभा से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे. हालांकि 1990 में भी टंकारा सीट पर भाजपा ही काबिज रही. सिर्फ 1985 में कांग्रेस ने पिछला चुनाव जीता था.
टंकारा सीट पर वोटरों की संख्या 2.49 लाख से ज्यादा
टंकारा विधानसभा सीट (Tankara Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 249444 है. इनमें से 128131 पुरूष और 121313 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व
टंकारा विधानसभा सीट (Tankara Assembly Seat) गुजरात के मोरबी जिले (Morbi District) और राजकोट लोकसभा सीट (Rajkot Parliament Contituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र पर साल 2019 का आम चुनाव भाजपा के मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडरिया ने जीता था.
भाजपा के मोहनभाई कुंडरिया ने कांग्रेस के कगथरा ललित भाई को 3,68,407 वोटों से हराया था. इस संसदीय सीट पर भाजपा 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव लगातार जीतती रही है. लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस के कुंवर भाई बावलिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 में भाजपा ने यहां पर वापसी की थी.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:02 IST