कम लागत ज्यादा मुनाफा! ग्लेडियोलस की खेती से बदली किसान की किस्मत हो रही लाखों में कमाई

Gladiolus cultivation: कन्नौज जिले के किसान जवाहर सिंह तोमर ने पारंपरिक खेती छोड़कर ग्लेडियोलस फूलों की खेती अपनाकर मिसाल पेश की है. आलू और मक्का जैसी फसलों में बढ़ती लागत और घटते मुनाफे को देखते हुए उन्होंने करीब 20 साल पहले यह बदलाव किया. मुंबई प्रवास के दौरान उन्हें ग्लेडियोलस की भारी मांग का अंदाजा हुआ. जिसके बाद कन्नौज लौटकर उन्होंने 30-40 हजार रुपये की लागत से इसकी खेती शुरू की. कम समय में ही उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने लगा. आज उनका परिवार सैकड़ों बीघा में ग्लेडियोलस की खेती कर रहा है और हर साल लाखों रुपये की कमाई कर रहा है. यह खेती 3-4 महीने में तैयार हो जाती है और कम जोखिम में बेहतर आमदनी देती है.

कम लागत ज्यादा मुनाफा! ग्लेडियोलस की खेती से बदली किसान की किस्मत हो रही लाखों में कमाई