न F-35 न Su-57 फिर भी सुपर पावर बनेगा एयरफोर्स ₹325000 करोड़ की डील से आसमान पर राज चीन-पाक को आया पसीना
न F-35 न Su-57 फिर भी सुपर पावर बनेगा एयरफोर्स ₹325000 करोड़ की डील से आसमान पर राज चीन-पाक को आया पसीना
114 Rafale Fighter Jet Deal: चीन और पाकिस्तान के बीच डिफेंस रिलेशन लगातार बढ़ रहा है. फाइटर जेट से लेकर मिसाइल तक के लिए इस्लामाबाद पूरी तरह से बीजिंग पर निर्भर है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था. तुर्की ने न केवल ड्रोन मुहैया कराया था, बल्कि अपने इंजीनियर्स को भी भेजा था. बदलते सामरिक माहौल में भारत के लिए वेस्टर्न (पाकिस्तान बॉर्डर) और नॉर्दर्न (चीन सीमा) फ्रंटियर को स्ट्रॉन्ग करना जरूरी हो गया है, ताकि एक साथ दोनों शत्रु देशों का प्रभावी तरीके से मुकाबला किया जा सके.