राफेल का इकोसिस्टम तैयार अब बस ऑर्डर का इंतजार! क्या फ्रांस के साथ होने वाली है एक और बड़ी डिफेंस डील

India France Defence Deal: भारतीय वायुसेना के MRFA प्रोग्राम को लेकर राफेल फिर चर्चा में है. 114 फाइटर जेट्स की जरूरत के बीच राफेल का तैयार इकोसिस्टम इसे सबसे मजबूत दावेदार बनाता है. सवाल यह है कि क्या यह डील आत्मनिर्भर भारत को नुकसान पहुंचाएगी या स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम को मजबूती देगी. फैसला भारत की एयर पावर का भविष्य तय करेगा.

राफेल का इकोसिस्टम तैयार अब बस ऑर्डर का इंतजार! क्या फ्रांस के साथ होने वाली है एक और बड़ी डिफेंस डील