मुझे प्यारा सा पत्र लिखा जिनपिंग की इतनी तारीफ क्यों कर रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उन पर किए गए जानलेवा हमले के बाद जिनपिंग ने उन्हें एक प्यारा सा पत्र लिखा था.

मुझे प्यारा सा पत्र लिखा जिनपिंग की इतनी तारीफ क्यों कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उन पर किए गए जानलेवा हमले के बाद जिनपिंग ने उन्हें एक प्यारा सा पत्र लिखा था. पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने कई गोलियां चलाई थीं. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक शख्स मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हमले के एक हफ्ते बाद ट्रंप ने मिशिगन के ‘ग्रैंड रैपिड्स’ में शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा, ‘मेरा राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा और वह एक बढ़िया इंसान हैं.’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि उन पर हुए हमले के बाद शी ने ‘मुझे अगले दिन एक प्यारा सा पत्र लिखा.’ यह भी पढ़ें- ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को सता रहा गिरफ्तारी का डर, क्या बचा ले जाएगी यह चाल? 78 साल के ट्रंप ने कहा कि उन्हें अन्य नेताओं से भी इसी तरह के पत्र मिले हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि और किन नेताओं ने हमले के बाद उनसे संपर्क किया. उन्होंने हमले के बाद अपनी पहली चुनावी रैली में कहा, ‘इनमें से बहुतों को वह पसंद नहीं था जो मैं उनके साथ कर रहा था, लेकिन वे यह भी जानते थे कि यह समय की मांग थी. अब खेल खत्म हो चुका था, है न? यह समय की मांग थी. लगभग सभी ने मुझे पत्र लिखे…. मेरे अब उन सभी के साथ अच्छे संबंध हैं. यह अच्छी बात है.’ यह भी पढ़ें- ‘खड़-खड़ की आवाज आई और फिर…’ गोंडा में कैसे हुआ रेल हादसा? पता चल गई वजह ट्रंप, शी के साथ मधुर संबंध होने का लंबे समय से दावा करते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा, ‘मीडिया संस्थान कई बार कहते थे कि उनके किम जोंग उन के साथ अच्छे संबंध हैं, उत्तर कोरिया के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध थे. यह अच्छी बात है. मेरे राष्ट्रपति होने के कारण आपको कभी कोई खतरा नहीं था. किसी के साथ अच्छे संबंध होना अच्छी बात है, बुरी बात नहीं.’ Tags: Donald Trump, Xi jinpingFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed