अजित पवार ने शरद पवार के लिए कही ऐसी बात लगने लगे कयास चाचा-भतीजे आएंगे साथ
अजित पवार ने शरद पवार के लिए कही ऐसी बात लगने लगे कयास चाचा-भतीजे आएंगे साथ
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह शरद पवार पर केंद्रित हो गई है. अब उनके भतीजे अजित पवार भी उनकी गुणगान करने लगे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक बार फिर चाचा-भतीजे साथ आ जाएंगे?
महाराष्ट्र की राजनीति भूचाल के दौर से गुजर रही है. लोकसभा चुनाव के नतीजों ने यहां का हर समीकरण बदलकर रख दिया. एक तरह से कहें तो पूरी राजनीतिक के केंद्र में एक बार फिर वयोवृद्ध नेता शरद पवार आ गए हैं. 83 साल के शरद पवार की सक्रियता ने भतीजे अजित पवार को बैकफुट पर ला दिया है. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या भतीजे अजित पवार ने सरेंडर कर दिया है? क्या वह शरद पवार से टक्कर नहीं ले सकते हैं? क्या इसी कारण उन्होंने साहब के लिए ‘भगवान’ शब्द का इस्तेमाल किया?
दरअसल, एनसीपी के दोफाड़ करने के बाद राज्य में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार चाचा शरद पवार के चक्रव्यूह में उलझते जा रहे हैं. पहले तो लोकसभा चुनाव में चाचा ने भतीजे को मात दी. अब वह विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इस क्रम में शरद पवार लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं. सभी दलों के नेता शरद पवार के साथ आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद एनसीपी शरद पवार काफी उत्साहित है. एनसीपी अजित गुट से थोक भाव में नेता और कार्यकर्ता शरद गुट का दामन थाम रहे हैं. इस बीच शनिवार को पिंपरी-चिंचवड़ में बड़ी संख्या में अजित गुट के नेता शरद गुट में शामिल हुए. पिंपरी चिंचवड़ अजित पवार का गढ़ बताया जाता है. बड़ी संख्या में नेताओं के शरद गुट में चले जाने के अगले दिन अजित पवार भी पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे.
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुप्रिया सुले ने कहा था कि मैंने साहेब का अपमान किया है. शरद पवार को उनके परिवार और उनके चाहने वाले साहब से संबोधित करते हैं. अजित पवार ने कहा है कि सुप्रिया सुले ‘साहेब मेरे भगवान हैं’.
उन्होंने कहा, ”कल सुप्रिया सुले ने कहा कि मैंने साहेब का अपमान किया है. साहेब मेरे भगवान हैं, सुप्रिया सुले कहानी सेट कर रही हैं. मेरे द्वारा पवार साहब का अपमान नहीं किया जा सकता. अजित पवार ने कहा है कि उनके बारे में गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है.”
इस बीच उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा का नतीजा थोड़ा विपरीत गया, अल्पसंख्यक समुदाय महागठबंधन से दूर चला गया, इसलिए नतीजे पर असर पड़ा. जब हम अब की बार 400 पार का नारा लगा रहे थे तो विपक्ष ने हम पर संविधान बदलने का आरोप लगाया. हम उन आरोपों का जवाब देने में असफल रहे. हम आगामी चुनाव में किसी की आलोचना नहीं करना चाहते. सामने वाले को कुछ भी कहने दो. अजित पवार ने कहा है कि हम विकास करना चाहते हैं.
Tags: Ajit Pawar, NCP chief Sharad PawarFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed