54 सामान्य बीमारियों का डॉक्टर कैसे करें इलाज ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
54 सामान्य बीमारियों का डॉक्टर कैसे करें इलाज ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
आईसीएमआर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मानक उपचार कार्यप्रणाली यानि एसटीडब्ल्यू 2022 के मदद से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग सही दवाओं के इस्तेमाल न करने, मरीज की बीमारी के बारे में सही जानकारी न जुटा पाने और गलत तरीके से रेफरल के तरीकों से निपट सकेंगे.
नई दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से 54 सामान्य बीमारियों को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं. आईसीएमआर की ओर से 11 विशेष विभागों के अंतर्गत आने वाली 54 बीमारियों के लिए स्टेंडर्ड ट्रीटमेंट वर्कफ्लोज 2022 (STW 2022) का तीसरा वॉल्यूम जारी किया है. जिसमें स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों या जनरल फिजिशियन के द्वारा दिए जाने वाले इलाज को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ताकि न केवल प्राथमिक स्तर बल्कि मेडिकल क्षेत्र (Medical Field) के हर स्तर पर बीमारी को समझने के साथ, दवाओं को लेकर लापरवाही से बचने, बीमारी का सही पता लगाने और रेफर करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
आईसीएमआर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मानक उपचार कार्यप्रणाली (STW) यानि एसटीडब्ल्यू 2022 के मदद से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग सही दवाओं के इस्तेमाल न करने, मरीज की बीमारी के बारे में सही जानकारी न जुटा पाने और गलत तरीके से रेफरल के तरीकों से निपट सकेंगे. इसे लेकर एक मोबाइल एप भी लांच किया गया है जो डॉक्टरों की मदद करेगा.
बता दें कि आईसीएमआर समय-समय पर इलाज संबंधी गाइडलांइस जारी करता रहता है. कोरोना के दौरान ही समय-समय पर दिशा-निर्देशों के अलावा इससे पहले भी बीमारियों के इलाज को लेकर मानक उपचार कार्यप्रणाली के दो वॉल्यूम पहले भी जारी किए जा चुके हैं. आईसीएमआर यह इसलिए करता है कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके. साथ ही मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग आधुनिकतम चिकित्सा उपायों को इलाज के दौरान अपना सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Covid Guidelines, ICMR, MedicalFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 20:44 IST