VIDEO: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला किस्मत ने बचाई परिवार की जान

उधमपुर जिले के मलाड क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना देर शाम की है. कार हाईवे पर तेज़ रफ्तार से चल रही थी तभी उसमें से धुआं उठता दिखा. कुछ ही पलों में कार में भीषण आग लग गई, जो पूरी तरह फैल गई. हादसे की वजह कार में तकनीकी खराबी बताई जा रही है. गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए. इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आग किन वजहों से लगी और क्या लापरवाही हुई. देखें वीडियो

VIDEO: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला किस्मत ने बचाई परिवार की जान