छोटे-मझोले कारोबारियों को मिला बड़ा मंच! अब विदेश तक आसानी से भेज सकेंगे सामान

Export Import Portal : सरकार ने छोटे और मझोले कारोबारियों को भी विदेशी बाजार तक पहुंचाने के लिए बड़ा मंच तैयार किया है. वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को आयात निर्यात पोर्टल का उद्घाटन किया. यहां कारोबारियों को सभी जानकारी 24 घंटे उपलब्‍ध मिलेगी.

छोटे-मझोले कारोबारियों को मिला बड़ा मंच! अब विदेश तक आसानी से भेज सकेंगे सामान
नई दिल्‍ली. विदेश से सामान मंगाने या भेजने वाले कारोबारियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने बुधवार को निर्यात और आयात से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए व्यापार पोर्टल शुरू किया है. इस कदम से सभी उद्यमियों को मदद मिलेगी. ‘ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म’ को सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय, भारत निर्यात-आयात बैंक, टीसीएस, वित्तीय सेवा विभाग और विदेश मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पोर्टल पेश करते हुए कहा कि यह मंच सीमा शुल्क, नियमों समेत सभी प्रकार की सूचनाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. पोर्टल निर्यातकों को व्यापक समर्थन और संसाधन प्रदान कर सूचना की कमी की समस्या को दूर करने का काम करेगा. इससे छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए विदेशी बाजारों तक पहुंच आसान हो जाएगी. ये भी पढ़ें – चीन के कलेजा पर लौटेगा सांप, फॉक्‍सकॉन, पेगाट्रॉन के बाद जेबिल भारत में लगाएगी एक और फैक्‍टरी रियल टाइम में सारी जानकारी विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि यह निर्यातकों को तत्काल समय पर महत्वपूर्ण व्यापार-संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगा. साथ ही उन्हें विदेश में भारतीय दूतावास, वाणिज्य विभाग, निर्यात संवर्धन परिषद जैसी प्रमुख सरकारी संस्थाओं और विशेषज्ञों से जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह मंच निर्यातकों को निर्यात के हर चरण में सहायता करने के लिए तैयार किया गया है. 6 लाख से ज्‍यादा लोग जुड़ेंगे यह मंच छह लाख से अधिक आईईसी (आयात-निर्यात कोड) धारकों, 180 से अधिक भारतीय दूतावास के अधिकारियों, 600 से अधिक निर्यात संवर्धन परिषद के अधिकारियों के अलावा डीजीएफटी, वाणिज्य विभाग और बैंकों के अधिकारियों को जोड़ेगा. गोयल ने कहा कि पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा और संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया के आधार पर 2025 में इसका दूसरा संस्करण पेश होगा. साथ ही इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी किया जाएगा. 2000 अरब डॉलर तक पहुंचेगा निर्यात गोयल ने कहा, वैश्विक व्यापार संकट की स्थिति में है लेकिन यह दुनिया में भारत की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का हमारा प्रयास है. सारंगी ने कहा कि दूसरे संस्करण में बैंक, बीमा और लॉजिस्टिक जैसी अन्य सेवाएं शामिल होंगी. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि यह निर्यातकों के लिए एक चैटजीपीटी होगा. हम चाहते हैं कि उद्यमी व्यापार में आगे बढ़ें. जब तक हमारे पास उद्यमी नहीं होंगे, तब तक (2030 तक) वस्तुओं और सेवाओं के 2,000 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा. Tags: Business news, Indian exportFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 18:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed