पहले नोटिस फिर जेसीबी लेकर पहुंच गई पुलिस बिहार के इस जिले में बुलडोजर एक्शन
पहले नोटिस फिर जेसीबी लेकर पहुंच गई पुलिस बिहार के इस जिले में बुलडोजर एक्शन
Motihari Crime News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ सरकार का बुलडोजर एक्शन तो प्राय: चर्चा में रहता है. अब बिहार के मोतिहारी में भी बुलडोजर एक्शन का डर अपराधियों में घर कर गया है. मोतिहारी पुलिस एक साथ 100 घरों की कुर्की करने जेसीबी मशीन के साथ निकल गई है. खास बात यह कि कुर्की-जब्ती अभियान की अगुवाई एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं कर रहे हैं.
हाइलाइट्स सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार में भी चल रहा बुलडोजर. 100 अपराधियों के घर JCB लेकर पहुंची मोतिहारी पुलिस. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात कर रहे अभियान का नेतृत्व.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पूर्वी चंपारण की पुलिस अपराधियों के खिलाफ में बड़ा एक्शन कर रही है. पूर्वी चंपारण जिले के 100 अपराधियों के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाने के लिए तैयार है. कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपका दिये गए हैं. जिन व्यक्तियों ने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया वैसे तमाम व्यक्तियों के घर की कुर्की जब्ती की जा रही है. पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने स्वयं छतौनी थाना इलाके के कई आरोपियों के घर जाकर कुर्की करवाई. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा जिन अपराधियों ने खुद को सरेंडर नहीं किया है वैसे तमाम अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि नए कानून में यह प्रावधान भी है कि वैसे अपराधी जिन्होंने अपराध करके संपत्ति अर्जित की है उनकी संपत्ति को भी अटैच किया जाएगा.
बता दें कि छतौनी थाना क्षेत्र में कुर्की करने पहुंची पुलिस के साथ खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मौजूद रहे. एक साथ 100 घरों की कुर्की से अपराधियों में हड़कंप मची हुआ है. पुलिस की कुर्की अभियान देखकर कई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेंडर भी कर दिया है. जिले के छौरादानो थाना क्षेत्र के दक्षिणी भेलवा व उत्तरी भेलवा के साथ कटहरिया कुर्की करने पहुंची पुलिस को देख दक्षिणी भेलवा के आर्म्स एक्ट के साथ कटहरिया गांव के पोक्सो एक्ट के फरार अपराधियों के सरेंडर करने की खबर है.
अपराधियों में हड़कंप
जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले भर में अपराधियों ने 3 महीने में ही करीब 10 मर्तबा अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला किया गया. इसके बाद मोतिहारी न्यायालय से आदेश लेने के बाद मोतिहारी पुलिस एक साथ 100 फरार अपराधियों के घर जेसीबी मशीन, मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली के साथ कुर्की करने पहुंच गई. इस बीच अपराधियों में हड़कंप है और पुलिस के सामने सरेंडर भी कर रहे हैं.
सरेंडर कर रहे क्रिमिनल
बताया जा रहा है कि मोतिहारी के छौरादानो में वर्षो से फरार चल रहे 2 अपराधियों ने सरेंडर किया है तो चिरैया थाना ने 3 घरों की कुर्की की गई, जबकी एक अपराधी को कुर्की पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फेनहारा थाने में 2 अपराधियों ने सरेंडर किया. वहीं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के छोटू साह ने न्यालालय में आत्मसमर्पण किया. कृष्णनंदन सहनी ने मधुबन थाना में आत्मसमर्पण किया. संग्रामपुर थाना में 2 अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
एसपी ने क्या कहा?
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले भर में करीब 100 अपराधी फरार चल रहे थे, जिसके बाद तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. आत्मसमर्पण के लिए जो अपराधी नहीं आए, वैसे अपराधियों के घर जेसीबी मशीन लगाकर कुर्की की जा रही है. पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस हर वह संभव कार्रवाई करेगी जिससे अपराधी कहीं भी छिपे होंगे तो पुलिस उनको छोड़ने वाली नहीं है. एसपी ने कहा कि अपराधियों को पहले ही आत्म समर्पण करने का समय दिया गया था, लेकिन इन लोगों ने आत्मसमर्पण नहीं किया, इसके बाद यह पुलिस या कार्रवाई हो रही है.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, East champaran, Motihari newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed