हाथ जोड़ती रही बीवी मगर बरसते रहे लाठी कुत्ते तरह पिट गया कुत्ते का मालिक देखें वीडियो

Dog Viral Video: फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते के मालिक को कुत्ते की तरह पीटा जा रहा है. 5-6 लोगों के ग्रुप ने मालिक को जमकर कूटा. शख्स की पत्नी हाथ जोड़ती रही, मगर लोगों ने उसे हटाकर जमकर मारा-पीटा. यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मथुरानगर का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ये कुत्ता अक्सर आने जाने वालों पर झपटता रहता था, बार-बार शिकायत के बाद भी मालिक ध्यान नहीं दे रहा था. अब जब वह कुत्ते के साथ गली में खड़ा था तब लोगों ने प्लान के साथ शख्स पर हमला बोला और जमकर पीटा. हालांकि, न्यूज18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

हाथ जोड़ती रही बीवी मगर बरसते रहे लाठी कुत्ते तरह पिट गया कुत्ते का मालिक देखें वीडियो