कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं से बोला- बाल खुले रखा करो शॉर्ट्स पहना करो क्यूट लगती हो FIR दर्ज
कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं से बोला- बाल खुले रखा करो शॉर्ट्स पहना करो क्यूट लगती हो FIR दर्ज
College principal molested girl students in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां के महिला कॉलेज के प्रिसिंपल विनोद कुमार महावर (Vinod Kumar Mahav) पर तीन छात्राओं छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उनको गलत नजर से देखता है.
हाइलाइट्सदौसा के बांदीकुई महिला महाविद्यालय का है मामलातीन छात्राओं ने लगाए प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोपप्रिंसिपल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि दुर्भावाना के चलते अनर्गल आरोप लगाए गए हैं
दौसा. राजस्थान के स्कूल और कॉलेजों में छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation) के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले में सामने आया है. यहां के बांदीकुई स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय (Government Women’s College, Bandikui) तीन छात्राओं ने स्थानीय थाने में अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. 3 छात्राओं ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्राचार्य उन्हें बोलते हैं कि आप खुले बाल करके आया करो. शॉर्ट्स पहना करो. लिपस्टिक लगाकर आया करो. काफी क्यूट लगती हो. गंभीर आरोप लगने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार बांदीकुई का राजकीय बालिका महाविद्यालय इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. पिछले 3 दिनों से बांदीकुई कॉलेज में बड़े विवाद सामने आए हैं. यहां 18 नवंबर को कॉलेज छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुछ मांगों को लेकर प्राचार्य कक्ष पर तालाबंदी कर दी थी. इस घटना के अगले दिन यानी शनिवार को कॉलेज प्राचार्य विनोद कुमार महावर ने 3 छात्राओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया.
प्राचार्य राजनीति विज्ञान विषय पढ़ाते हैं
इन दोनों घटनाओं के बाद रविवार को कॉलेज की तीन छात्राओं ने प्रिंसिपल विनोद कुमार महावर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बांदीकुई थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. कॉलेज की इन छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य उनको गलत नजर से देखते हैं. वे कहते हैं कि खुले बाल करके आया करो. शॉर्ट्स पहना करो और लिपस्टिक लगाकर आया करो. बड़ी क्यूट लगती हो. छात्राओं ने एफआईआर में यह भी लिखा कि कॉलेज प्राचार्य राजनीति विज्ञान विषय पढ़ाते हैं. आपके शहर से (दौसा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दौसा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Kota में Panther अब भी पकड़ से बाहर, तीन दिन से भूखे पैंथर से ख़तरे में लोगों की जान! | Hindi News
Annadata | खरगोश पालन करके किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 21 November 2022
Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Annadata | सब्जियों की फसल में ड्रिप से सिंचाई फायदेमंद, देखिए क्या है बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
News 18 Prime | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan News | Top News | Hindi News | Latest News
Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News
Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Annadata | खेती कार्यों में रखें किन बातों का विशेष ध्यान, जानिए क्या है विशेषज्ञों की सलाह राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दौसा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
प्रिंसिपल ने पूछा हनीमून मनाने कहां जाओगी
छात्राओं के आरोपों के अनुसार राजनीतिक विज्ञान पढ़ाते समय प्राचार्य अलग हटकर आपत्तिजनक बातें करते हैं. एफआईआर में कॉलेज की एक छात्रा ने प्रिंसिपल पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने ने एक दिन पूछा कि आपका ससुराल कैसा हो. पति कैसा होना चाहिए और हनीमून मनाने कहां जाओगी. मेरे से अच्छा लड़का आपको नहीं मिलेगा. प्रिंसिपल ने यह भी कहा बताया कि जब मेरे लड़की पटाने के दिन थे तब लड़कियां पटाई नहीं. अब जब लड़कियां पटाने की कोशिश कर रहा हूं तो तुम पटती नहीं हो.
प्राचार्य ने छात्रा को चैम्बर में अकेले मिलने के लिए कहा
एफआईआर में छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्राचार्य की ओर से धमकी दी जाती है यदि उन्होंने विरोध किया तो उनका भविष्य खराब कर दिया जाएगा. उपस्थिति कम दिखाई जाएगी और परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही गलत केस में फंसा दूंगा. एफआईआर में एक छात्रा ने प्रिंसिपल यह भी आरोप लगाया कि उसने कहा कि तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो. तुम खुले बाल करके आया करो जिससे तुम मुझे और भी सुंदर लगेगी. छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य ने उसे चैम्बर में अकेले मिलने के लिए कहा. वहीं प्रिंसिपल महावर ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है. महावर का कहना है कि राजकार्य में बाधा का मुकदमा करवाने के कारण छात्राओं ने अनर्गल आरोप लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Dausa news, Molestation, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 08:57 IST