कोलकत्ता: शिक्षक भर्ती घोटाला से अभ्यर्थियों में रोष ममता बनर्जी के आवास के पास किया प्रदर्शन

शिक्षक भर्ती को लेकर सैकड़ों उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण वे स्कूलों में नियुक्ति से वंचित हो गये हैं.

कोलकत्ता: शिक्षक भर्ती घोटाला से अभ्यर्थियों में रोष ममता बनर्जी के आवास के पास किया प्रदर्शन
कोलकाता: शिक्षक भर्ती को लेकर सैकड़ों उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण वे स्कूलों में नियुक्ति से वंचित हो गये हैं. वर्ष 2014 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने सरकार-प्रायोजित और वित्त-पोषित प्राथमिक विद्यालयों में तुरंत नौकरी देने की मांग करते हुए दोपहर में कालीघाट चौराहे को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए बनर्जी से मिलने की मांग की और दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की तथा जबरदस्ती प्रदर्शन स्थल से हटा दिया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़क खाली करने का आग्रह अनसुना कर दिये जाने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटाने के लिए बल प्रयोग किया. प्रदर्शनकारियों को वाहनों में भरकर लालबाजार पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने और परीक्षा पास करने के बावजूद मेधा सूची में हमारा नाम नहीं है. लेकिन सूची में नेताओं के नाम शामिल हैं. क्या यह न्याय का उपहास नहीं है? हम न्याय चाहते हैं.” प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ( डब्ल्यूबीबीपीई) द्वारा हाल ही में जारी की गई सूची का जिक्र किया, जिसमें ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुजान चक्रवर्ती के नाम थे, जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है. ये भी पढ़ें- G20 Summit: ‘भारत से व्यापार को लेकर ब्रिटेन प्रतिबद्ध लेकिन…’, जानें ऐसा क्या बोले पीएम ऋषि सुनक नामों को लेकर हंगामे के बाद बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि ये महज हमनाम हैं और हाल ही में इसकी वेबसाइट पर प्रकाशित मेधा सूची में अन्य उम्मीदवारों के नाम भी थे. बोर्ड ने कहा, “ये हमनाथ थे और उम्मीदवारों की सूची में उम्मीदवार के माता-पिता के नाम और उनके संपर्क विवरण भी मौजूद थे.” सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड और स्कूल सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. चटर्जी को सत्तारूढ़ तृणमूल ( टीएमसी) पार्टी से और मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CM Mamata Banerjee, West bengal newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 19:06 IST