भारत में 30489 विदेशों में 240 जापान-ईरान में भी हैं CBSE के स्कूल

CBSE Board Schools in Foreign Countries: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड माना जाता है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल दुनियाभर में हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. भारत के साथ ही विदेश में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा देंगे.

भारत में 30489 विदेशों में 240 जापान-ईरान में भी हैं CBSE के स्कूल
नई दिल्ली (CBSE Board Schools in Foreign Countries). सीबीएसई का फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन है. इसे हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कहा जाता है. हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में एडमिशन लेते हैं. केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल समेत कई सरकारी और निजी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. भारत के बाहर 26 अन्य देशों में भी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं. करोड़ों भारतीय विदेश में रह रहे हैं. इनमें से कुछ के अभिभावक विदेशों में स्थित कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं तो कुछ सरकारी नौकरी के डेप्युटेशन पर गए हुए हैं. जो परिवार भविष्य में वापस भारत शिफ्ट होने की योजना बनाते हैं या जो ट्रांसफर वाली नौकरी में होते हैं, वो अपने बच्चों का एडमिशन सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में करवाते हैं. इससे हर स्कूल में सिलेबस एक होता है और परीक्षाओं का समय भी. जानिए भारत से बाहर किन देशों में हैं सीबीएसई बोर्ड के स्कूल. CBSE Board Schools Abroad: सात समंदर पार सीबीएसई बोर्ड के स्कूल भारत में सीबीएसई बोर्ड के 30,489 स्कूल हैं (CBSE Board Schools in India). वहीं, भारत से बाहर 26 अन्य देशों में 240 से ज्यादा स्कूल हैं. जानिए किन देशों में सीबीएसई बोर्ड के कितने स्कूल हैं. 1- बहराइन में 7 2- बांग्लादेश में 1 3- इथियोपिया में 2 4- घाना (पश्चिम अफ्रीका) में 1 5- इंडोनेशिया में 1 6- ईरान में 1 7- जापान में 2 8- केन्या में 1 9- कुवैत में 24 10- लाइबेरिया में 1 11- लीबिया में 3 12- मलेशिया में 4 13- म्यांमार में 1 14- नेपाल में 16 15- नाइजीरिया में 2 16- ओमान में 16 17- कतर में 18 18- रिपब्लिक ऑफ बेनिन में 1 19- रशिया में 1 20- सऊदी अरब में 43 21- सिंगापुर में 4 22- तंजानिया में 2 23- थाईलैंड में 1 24- युगांडा में 1 25- यूएई में 112 26- यमन (Yemen) में 1. यह भी पढ़ें- यूपी में सर्दी का सितम, शुरू हुई विंटर वेकेशन, ठंडी हवा के चलते बंद हुए स्कूल CBSE Board Syllabus: सीबीएसई बोर्ड स्कूल का सिलेबस क्या होता है? भारत व विदेशों में स्थित सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों का सिलेबस एक जैसा है. इससे अचानक किसी दूसरे देश में शिफ्ट हुए स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ता है. सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में NCERT सिलेबस फॉलो किया जाता है. विदेशों में भी स्कूल होने की वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बना पाना आसान नहीं होता है (CBSE Board Exam 2025 Date). इसके लिए सभी देशों की टाइमलाइन और वहां की छुट्टियों की लिस्ट आदि चेक करनी पड़ती है. Tags: Abroad Education, Cbse board, Cbse exam, School educationFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed