कोई कब्जा खुद नहीं छोड़ता PoK पर डॉ कर्ण सिंह की दो टूक
कोई कब्जा खुद नहीं छोड़ता PoK पर डॉ कर्ण सिंह की दो टूक
Dr. Karan Singh Interview: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद पिछले दिनों चुनाव संपन्न हुआ. जम्मू-कश्मीर को केंद्र प्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है और अब वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार सत्ता में है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद विशेष राज्य का दर्जा भी छीन लिया गया था. इसके बाद हाल में ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराया गया. अब वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार है. अब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग होने लगी है. उमर अब्दुल्ला कैबिनेट ने हाल में ही पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले एक प्रस्ताव को स्वीकार किया था. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इसपर अपनी मुहर लगा दी. अब जम्मू-कश्मीर के शाही परिवार (पूर्व) से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर कर्ण सिंह ने भी प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देगी. उन्होंने पीओके को लेकर भी बड़ी बात कही है.
Tags: Jammu kashmir news, National NewsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 20:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed