डॉक्टर का रेप के बाद हुआ मर्डर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने किया कन्फर्म
Kolkata Doctor Death: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रों का विरोध
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जघन्य अपराध के विरोध में महानगर में कैंडल मार्च निकाला. जूनियर डॉक्टरों के एक वर्ग ने भी घोषणा की है कि वे अस्पताल में व्याप्त सुरक्षा की कमी के कारण काम नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने यह भी दावा किया कि अस्पताल का केवल आपातकालीन वार्ड ही खुला रहेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पीजीटी डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम बंद कर दिया है. कई छात्र संगठनों ने भी महिला की मौत की तेज जांच की मांग करते हुए रैली निकाली. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने जेपी नड्डा को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बारे में पत्र लिखा. उन्होंने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सेवाएं बंद करने सहित कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे.
A letter written by the Federation of Resident Doctors Association (FORDA) to Union Health Minister JP Nadda regarding the incident at RG Kar Medical College. They have said if action will not be taken within 24 hours they will escalate action including shutdown of services. pic.twitter.com/5jWfPiBKTZ
— ANI (@ANI) August 10, 2024
भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की
विपक्षी भाजपा ने सीबीआई जांच और केंद्र सरकार के अस्पताल में शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया कि अगर राज्य व्यवस्था के तहत पोस्टमार्टम किया गया तो सच्चाई दब जाएगी. भाजपा नेता अमित मालवीय ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर अपराध छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि कोलकाता पुलिस को महिला डॉक्टर की कथित हत्या को ‘ढंकने’ और ‘इसे आत्महत्या के रूप में दिखाने’ का निर्देश दिया गया था. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीड़िता के माता-पिता से बात की.
मामले की जांच के लिए टीमें गठित
अस्पताल ने इस घटना के लिए 11 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसमें हत्या विभाग के सदस्य और अन्य लोग शामिल हैं. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि परिसर के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और ‘सच्चाई छिपाने’ की कोशिश की जा रही है.
Tags: Girl rape, Kolkata News, Kolkata news today, Kolkata Police