पहले फेंका मिर्ची पाउडर फिर तलवार और डंडे से हमला मन नहीं भरा तो दबंगों ने
पहले फेंका मिर्ची पाउडर फिर तलवार और डंडे से हमला मन नहीं भरा तो दबंगों ने
Bihar News: बेगूसराय में पंचायत करना एक परिवार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर लाठी डंडे एवं तलवार से हमला कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने पहले मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसके बाद तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में पंचायत करना एक परिवार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर लाठी डंडे एवं तलवार से हमला कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने पहले मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसके बाद तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान हादीपुर गांव के रहने वाले उमाकांत सिंह एवं पत्नी खुशबू देवी और एक पुत्र के रूप में की गई है. घायल उमाकांत सिंह ने बताया है कि कुछ दिन पहले गांव के दबंग पड़ोसी शंभू पासवान का पुत्र ने एक पड़ोसी के घर में घुस गया था. जिसको लेकर गांव में पंचायती हुआ था. उस पंचायती में हम भी शामिल हुए थे. इस पंचायती के कारण है बीती रात दबंग पड़ोसी शंभू सिंह पूरे परिवार घुस गया.
उन्होंने बताया कि पहले मिर्च का पाउडर पूरे परिवार पर फेंक दिया. उसके बाद लाठी एवं तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गया है. उमाकांत सिंह ने बताया कि गांव के दबंग व्यक्ति है. इससे पहले भी मारपीट घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे परिवार डर के साए में है. फिलहाल इस घटना की सूचना बछवारा थाना पुलिस को लगी. मौके परवटवाड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं पीड़ित परिवार में बछवारा थाना में दबंग पड़ोसी शंभू पासवान के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
Tags: Begusarai Crime News, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 09:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed