कैल्शियम की कमी बन सकती है खतरा जानें गर्भवती पशुओं की सही देखभाल के तरीके
कैल्शियम की कमी बन सकती है खतरा जानें गर्भवती पशुओं की सही देखभाल के तरीके
आज के समय में खेती के साथ पशुपालन किसानों की आमदनी का अहम जरिया बन चुका है. खासकर दुधारू पशुओं को पालकर लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. हालांकि, दुधारू पशुओं की देखभाल में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है, खासकर जब पशु गर्भवती हो. गर्भधारण के दौरान पशुओं को विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इस बारे में जहानाबाद जिला पशुपालन कार्यालय में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ. रानी ने बताया कि गर्भवती पशु के खान-पान और रहन-सहन पर खास ध्यान देना जरूरी है. अगर समय रहते सही प्रबंधन नहीं किया गया, तो पशु बीमार हो सकता है और दूध उत्पादन भी प्रभावित होता है.