पलक झपकते पहचान लेंगे नकली प्रोडक्‍ट ऑनलाइन शॉपिंग में बस गांठ बांध लें 4 बात

How To Spot Fake Products : ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आसान है, उतना ही जोखिम भरा भी है. कई मामलों में आपको कुछ पैसों की छूट देकर नकली सामान थमा दिया जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्‍स दे रहे हैं, जिन्‍हें अपनाकर नकली सामान खरीदने से बच सकते हैं.

पलक झपकते पहचान लेंगे नकली प्रोडक्‍ट ऑनलाइन शॉपिंग में बस गांठ बांध लें 4 बात
हाइलाइट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तमाम फेक प्रोडक्‍ट बिकते हैं. इन प्रोडक्‍ट को खरीदने से पहले कुछ बातें चेक करें. थोड़ी सी समझदारी पर आप अपना पैसा बचा सकते हैं. नई दिल्‍ली. ई-कॉमर्स कंपनियों ने शॉपिंग को जितना आसान बना दिया है, उतना ही जोखिम भरा भी हो गया है. आप चाहे कपड़े मंगा रहे हों या जूते अथवा कोई भी उपयोगी सामान. मन में हमेशा यह शंका बनी रहती है कि कहीं यह नकली प्रोडक्‍ट तो नहीं. आजकल सेम नाम और लेबल के साथ तमाम तरह के प्रोडक्‍ट आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाते हैं. ऐसे में आप कैसे पहचान करेंगे कि कौन सा प्रोडक्‍ट असली है और कौन सा नकली. दरअसल, नकली प्रोडक्‍ट का बाजार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मंच पर तेजी से बढ़ रहा. ऑनलाइन शॉपिंग में इसका जोखिम इसलिए भी ज्‍यादा रहता है कि वहां पर ग्राहक को प्रोडक्‍ट सिर्फ देखने को ही मिलता है. हाथ से छूने पर आप ज्‍यादा बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रोडक्‍ट असली है या नकली. लेकिन, आज हम आपको 4 ऐसे टिप्‍स बताएंगे जिसे अमल में लाते हैं तो पलक झपकते ही आपको असली और नकली प्रोडक्‍ट की पहचान हो जाएगी. ये भी पढ़ें – चीन के कलेजा पर लौटेगा सांप, फॉक्‍सकॉन, पेगाट्रॉन के बाद जेबिल भारत में लगाएगी एक और फैक्‍टरी ऑथराइज्‍ड रिटेलर से खरीदें सामान आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सबसे पहले प्रोडक्‍ट के रिटेलर का नाम देखें जो वहां उस सामान को आप तक पहुंचाने के पैसे ले रहा है. जूतों के मामले में नाइक या एडिडास का प्रोडक्‍ट ले रहे तो ऑफिशियल वेंडर से ही सामान मंगाएं. खासकर तब जबकि आप किसी ऐसी वेबसाइट पर शॉपिंग कर रहे, जो नया है. अपको बता दें कि नाइक या एडिडास के प्रोडक्‍ट का भारत में ऑफिशियल पार्टनर सुपरकिक्‍स है. बहुत ज्‍यादा सस्‍ता, मतलब लोचा है कुछ अगर आपको कोई प्रोडक्‍ट बाकी जगहों से बहुत ही कम दाम पर मिल रहा तो समझ लीजिए कुछ लोचा है. जेन्‍यून प्रोडक्‍ट ज्‍यादातर बहुत बड़े डिस्‍काउंट के साथ नहीं आते हैं. इसके अलावा अलग-अलग साइट पर इसकी कीमतों में भी बहुत बड़ा अंतर नहीं होता है. लिहाजा आप ऐसे प्रोडक्‍ट को ऑर्डर करने से पहले विभिन्‍न वेबसाइट पर उसकी कीमत देख लेंगे, तो नकली सामान से बच जाएंगे. उसकी डिटेल जरूर चेक कीजिए प्रोडक्‍ट को ऑर्डर करने से पहले उसकी डिटेल जरूर चेक करें. एक ब्रांडेड सामान जैसे जूते आदि अच्‍छी तरह से सिले हुए और बेहतर क्‍वालिटी के मैटेरियल से बने होते हैं. इन प्रोडक्‍ट पर लोगो आदि सही जगह पर लगा होता है. अगर आपको कुछ भी मिसमैच या खराब क्‍वालिटी की चीज दिखती है तो उससे दूरी बनाने में ही समझदारी है. प्रोडक्‍ट का सर्टिफिकेट जरूर देखें बहुत से ऐसे ब्रांड हैं जो अपने प्रोडक्‍ट के साथ क्‍यूआर कोड या सर्टिफिकेट भी देते हैं. आप इनके जरिये प्रोडक्‍ट का ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं. इससे आपको सही और क्‍वालिटी वाला प्रोडक्‍ट खरीदने में आसानी होगी और आपके पैसे की पूरी वसूली भी हो जाएगी. Tags: Business news, Fake news, Online ShoppingFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed