नेताओं को ऐसा ही होना चाहिए प्रियंका गांधी की इस वीडियो पर खूब हो रही तारीफ
नेताओं को ऐसा ही होना चाहिए प्रियंका गांधी की इस वीडियो पर खूब हो रही तारीफ
Priyanka Gandhi Parliament Viral Video: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच एक दिल छू लेने वाला पल चर्चा में है. संसद परिसर में आज एक दिव्यांग महिला पहुंची, जो काफी समय से प्रियंका गांधी से मिलने की उम्मीद लिए खड़ी थी. उसके कदम भले कमजोर थे, लेकिन उसका हौसला और विश्वास मजबूत था. जब प्रियंका गांधी वहां पहुंचीं तो उन्होंने बिना झिझक उसके पास जाकर मुलाकात की. प्रियंका ने बड़ी गर्मजोशी से उसका हाथ थामा, उसकी बात सुनी और उससे कुछ देर बातचीत भी की. यह देखकर महिला के चेहरे पर जो खुशी आई, उसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है और लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कमेंट्स में लिखा जा रहा है, “नेताओं को ऐसा ही होना चाहिए.” यह छोटा-सा मानवीय पल लोगों के दिन को थोड़ा और बेहतर बना गया है.