सिर से पैर तक कैसे बुलेटप्रुफ होते हैं पुतिन कोट-पैंट से हैट तक सुरक्षित

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. ये माना जाता है कि वह सिर से पैर तक जो कुछ पहनते हैं, वो उनको बुलेटप्रुफ रखता है. चाहे कोट - पैंट हो या फिर हैट. मोबाइल का इस्तेमाल वह करते नहीं. कान में उपकरण होता है. घड़ी करामाती होती है.

सिर से पैर तक कैसे बुलेटप्रुफ होते हैं पुतिन कोट-पैंट से हैट तक सुरक्षित