तलाक-ए-हसन: हिना को SC से राहत क्या इस प्रथा के खत्म होने का संकेत
तलाक-ए-हसन की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली पत्रकार बेनजीर हिना को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने बच्चे के भविष्य को प्राथमिकता देते हुए पति को हर महीने 10 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने और स्कूल को तुरंत दाखिला लेने का सख्त निर्देश दिया है. यह फैसला इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि कोर्ट ने आधार और पासपोर्ट जैसी तकनीकी बाधाओं को किनारे कर बच्चे के अधिकारों को सर्वोपरि माना है. लेकिन क्या यह तलाक-ए-हसन के खात्मे का सिग्नल है?