केरल में नए वायरस का खतरा 6 ज‍िलों में अलर्ट टेस्टिंग-ट्रेसिंग जोरों पर

कोविड के बाद केरल एक बार फिर वायरल खतरे के साए में है. राज्य के छह ज‍िलों में नए वायरल संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया हैण्‍ संक्रमण की पुष्टि के बाद सरकार ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन की रणनीति तेज कर दी है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह वायरस तेजी से फैल सकता है.

केरल में नए वायरस का खतरा 6 ज‍िलों में अलर्ट टेस्टिंग-ट्रेसिंग जोरों पर