बिहार के हर जिले में रेकी और फिर चोरी-डकैती यूपी गैंग का पूरा खेल उजागर हुआ
Bihar Crime News : दरभंगा पुलिस ने एक ऐसी अंतरराज्यीय चोरी-डकैती गैंग का पर्दाफाश किया है जो बिहार के लगभग हर जिले में वारदात कर चुकी थी. शातिर अपराधी रेकी से लेकर लूट और फरारी तक की पूरी स्क्रिप्ट के साथ चलते थे, लेकिन इस बार ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की रणनीति ने उनके पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया.