अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन नामी कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी क्या मिला
अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन नामी कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी क्या मिला
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के अलावा दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) समेत अन्य संस्थानों को भी धमकी मिली, हालांकि मौके पर पहुंचे जांच दल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एक दिन पहले गृह मंत्रालय को भी इसी तरह का धमकी भरा ई-मेल मिला था.
नई दिल्ली. ई-मेल के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में घमकियों का सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज ताजा मामने में दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी डी श्रीराम कॉलेज, हंसराज कॉलेज और रामजस कॉलेज सहित एक दर्जन से अधिक कॉलेजों को गुरुवार को बम से उड़ाने की मिली है. धमकी वाले ई-मेल में लिखा था कि कॉलेज कैंपस में बम रखा हुआ है. एक दिन पहले, इसी तरह का एक ई-मेल नॉर्थ ब्लॉक को भेजा गया था, जिसमें उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
अधिकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस, एक बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ते से लैस बम का पता लगाने वाली एक टीम लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज पहुंची और तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एलएसआर की प्राचार्य सुमन शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूरे कॉलेज परिसर की तलाशी ली गयी है.
डियू के कई कॉलेजों को धमकी
शर्मा ने कहा, ‘हमें आज अपराह्न बम की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ. तुरंत, पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया और उन्होंने एक बम (निरोधक) दस्ता भेजा. दो-तीन घंटे तक तलाशी अभियान चला और पूरे परिसर को खंगाला गया.’ इसके अलावा हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन, लेडी इरविन कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज और पीजीडीएवी कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिले.
गृह मंत्रालय को भी धमकी
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के अलावा दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) समेत अन्य संस्थानों को भी धमकी मिली, हालांकि मौके पर पहुंचे जांच दल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एक दिन पहले गृह मंत्रालय को भी इसी तरह का धमकी भरा ई-मेल मिला था.
अस्पतालों को उड़ाने की धमकी मिली थी
राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस कर्मी बम निरोधक टीमों और खोजी कुत्तों के साथ अस्पतालों में पहुंचे. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आई है.
जयपुर और लखनऊ के स्कूलों को भी धमकी
बता दें, पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले सामने आए हैं. इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली के अलावा जयपुर और लखनऊ के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
कई स्कूलों को मिली धमकी
वहीं 6 मई, सोमवार को अहमदाबाद के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इससे शहर में तनाव व चिंता का माहौल बन गया. ये धमकियां ईमेल के माध्यम से दी गईं. मामले की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्तें के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंचीं. पुलिस अधिकारियों ने जनता से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि खतरों से निपटने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं.
Tags: Bomb Blast, Delhi UniversityFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed