प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी युवती पुलिस ने थाने में करवा दी शादी

UP News : युवती को अपनी रिश्तेदारी में एक युवक से प्यार हुआ. दोनों के बीच लगभग दो साल तक प्रेम-प्रसंग चला. दोनों ने शादी करने की ठानी लेकिन लड़की के घरवाले राजी नहीं हुए. दोनों घर से भाग गए. पुलिस ने पकड़ा तो युवती ने जिद पकड़ ली. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और शादी करवा दी. फेरे लेते हुई युवती ने चौंकाने वाला बयान दिया.

प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी युवती पुलिस ने थाने में करवा दी शादी
बांदा. बांदा में गुरुवार को एक प्रेमी युगल की शादी पुलिस कोतवाली के पास मंदिर में करवाई गई. दोनों के बीच कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले दोनों अपने घर से भाग गए थे. परिजनों ने सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस युवक और युवती की तलाश में जुटी हुई थी. दोनों को बरामद करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनो ने दोनों को सुपुर्दगी लेते हुए आपसी सहमती से दोनों का विवाह करवाया. बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवती गुड़िया देवी पुत्री लवकुश का अपने रिश्तेदार रिशु पुत्र रामबहोरी उम्र 19 वर्ष निवासी शिव गांव थाना बिसंडा के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते मंगलवार को दोनों अपने परिजनों को बिना बताए भाग गए थे. तभी युवती के पिता ने बबेरू कोतवाली पर युवती के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी. पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी. आज पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया है और परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए जिद कर रही थी. युवती की जिद देखकर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया और आपसी सहमति बनाकर दोनों की कोतवाली पर स्थित शबरी माता मंदिर में शादी करवा दी. मंदिर में ही दूल्हा-दुल्हन ने एकदूसरे के गले में जयमाल डालकर जीवनसाथी चुन लिया. दोनों ने एकदूसरे का मुंह मीठा भी करवाया. परिजन और रिश्तेदारों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. फिर खुशी-खुशी युवती को ससुराल भेज दिया गया. फेरे लेने के बाद दुल्हन गुड़िया ने कहा, ‘शादी से खुश हूं लेकिन धूमधाम से शादी होती तो और अच्छा होता. मेरे परिवारवाले तब नहीं माने और हमें मजबूरी में घर से भागना पड़ा. अब हम जीवनसाथी बन गए हैं और एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं.’ Tags: Banda News, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed