सड़कों पर उतरे डीएम बीएन सिंह चेकिंग करते हुए 14 गाड़ियों का किया चालान

Sonbhadra News : सोनभद्र में ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन की शिकायतों को देखते हुए डीएम को खुद सड़कों पर उतरना पड़ गया. उन्‍होंने 14 गाड़ियों का चालान किया और 2 वाहनों को पुलिस थाने की अभिरक्षा में भेज दिया.

सड़कों पर उतरे डीएम बीएन सिंह चेकिंग करते हुए 14 गाड़ियों का किया चालान
सोनभद्र. ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के लिए डीएम बीएन सिंह को खुद सड़कों पर उतरना पड़ा. उन्‍होंने शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अभियान चलाया और वाहनों की खुद जांच की. डीएम बीएन सिंह ने सलखन के पास अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए खुद वाहनों की जांच की. इस क्रम में अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 14 गाड़ियों का चालान किया गया. इसके अलावा 2 वाहनों को सम्बन्धित थानों की अभिरक्षा के लिए भेजा गया है. जानकारी में बताया गया है कि जुलाई माह में 629 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 56 लाख 49 हजार 500 रूपये की वसूली की गई है. जबकि अवैध परिवहन के 8 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीतम ने बिना माइन टैग और बिना नंबर वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की है. उन्‍होंने कहा कि परिवहन विभाग के मानक के अनुरूप नंबर प्‍लेट नहीं पाई गई थी, इस पर कार्रवाई की गई है. उन्‍होंने कहा कि किसी भी अफसर की लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. अफसर सतर्क रहें और अपनी ड्यूटी सजगता से करें. मौके पर ही काटा गया चालान, कहा- गड़बड़ी बर्दाश्‍त नहीं डीएम ने ट्रकों पर लगे नंबर प्‍लेटों को लेकर कहा कि गड़बड़ी बर्दाश्‍त नहीं होगी. वाहन मालिकों को इसे तुरंत ठीक कराने को कहा जाए, अगली बार और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर तैनात अफसर को कहा कि टैम्‍पर्ट नंबर और बिना प्लेट फिक्‍स की अवस्‍था में चालान कर दिया जाए. पूरे जनपद में खास अभियान चलाया जाए. अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 12 वाहनों का ऑनलाइन चाालान काटा गया था जिसमें से 7 वाहन मालिकों ने चालान के माध्‍यम से 5 लाख 59 हजार 560 रुपए की राशि जमा करा दी है. वाहन चालकों में हड़कंप, लोगों ने कहा- ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालकों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाई लगातार चलनी चाहिए ताकि गड़बड़ी करने वालों में डर बैठ जाए. अभी सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है. Tags: Hindi news, Latest hindi news, Sonbhadra News, Today hindi news, UP news, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed