कहानी 500 रुपये में एक कफ सिरप की बोतल बेच 800 करोड़ कूटने वाले शुभम जायसवाल की जानें अब ED कैसे खंगाल रही कुंडली

Crime story of Shubham Jaiswal : वाराणसी का शुभम जायसवाल आज देश ही नहीं दुनिया में ड्रग्स और कफ सिरप तस्करी का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरा है. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल और कई देशों में 173 फर्जी कंपनियों के जरिए उसने करोड़ रुपये का काला साम्राज्य बना लिया है. बांग्लादेश में एक कप सिरप की बोतल को 500-500 रुपये में बेचकर उसने 800 करोड़ से अधिक की काली कमाई कर ली. इसने कोडीन युक्त सिरप को नशे के तौर पर पड़ोसी देशों में सप्लाई किया. जानिए कैसे एक छोटे व्यापारी ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य और क्यों मौजूदा कानून के कारण ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

कहानी 500 रुपये में एक कफ सिरप की बोतल बेच 800 करोड़ कूटने वाले शुभम जायसवाल की जानें अब ED कैसे खंगाल रही कुंडली